राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पंजाब सरकार से कहा है कि वह फिरोजपुर फीडर की रिलाइनिंग का काम जल्द से जल्द करवाएं ताकि राजस्थान में गंगनहर व भाखड़ा नहरों के किसानों को पूरा पानी मिल सके। गहलोत ने इस बारे में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमंरिंदर सिंह को पत्र लिखा है। गहलोत ने अपने पत्र में कहा कि 1960 के दशक में बनी फिरोजपुर फीडर की लाइनिंग की जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने से इसमें जल प्रवाह की क्षमता काफी कम हो गई है। रि-लाइनिंग से क्षमता में सुधार होगा और जलापूर्ति में भी बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि जल प्रवाह में वृद्धि होने से पश्चिमी राजस्थान की गंगनहर एवं भाखड़ा सिंचाई प्रणाली के किसानों को समय पर पर्याप्त जल उपलब्ध कराया जा सकेगा।

नहरबंदी के दौरान की गई रि- लाइनिंगः मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि राजस्थान सरकार किसानों को पर्याप्त मात्रा में सिंचाई जल उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। हाल ही में इंदिरा गांधी नहर परियोजना में 30 दिन की नहर बंदी के दौरान करीब 23 किलोमीटर की रि-लाइनिंग की गई। बता दें कि आगे भी रि-लाइनिंग के कार्य प्रस्तावित है ताकि किसानों को पानी उपलब्ध कराने में किसी तरह की बाधा नहीं रहे।
National Hindi News, 12 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर गहलोतः राजस्थान में कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत काफी गंभीर हैं। इस संबंध में उन्होंने पुलिस मुख्यालय मे पुलिस और गृह विभाग की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने क्राइम, एक्सीडेंट , अपराध के बढ़ते आंकड़े संबंधी मुद्दों पर चर्चा की। यही नहीं मुख्यमंत्री गहलोत ने पुलिस को जनता के प्रति और अधिक संवेदनशील होने के निर्देश दिए। बता दें हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को राजस्थान में एक भी सीट नहीं मिली थी।