राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार (4 जून) को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में शिरकत की। इस पार्टी में गहलोत डिप्टी सीएम सचिन पायलट के साथ पहुंचे। इससे पहले राजस्थान ईकाई के कांग्रेस चीफ अशोक गहलोत ने लोकसभा चुनाव में जोधपुर सीट पर बेटे वैभव गहलोत की हार का ठीकरा सचिन पायलट पर फोड़ा था।

सचिन को लेनी चाहिए हार की जिम्मेदारीः एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में अशोक गहलोत ने कहा था, ‘सचिन पायलट को पूरा भरोसा था कि वैभव जोधपुर संसदीय क्षेत्र से जीतेंगे और इसी वजह से मुझे लगता है कि सचिन को इस सीट पर हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे पास 6 विधायक हैं और हमने वहां बहुत अच्छा चुनाव प्रचार किया था।’

National Hindi News, 05 June 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें

‘मीडिया बेवजह बात को तूल दे रही’: गहलोत को उनके बयान पर जब टिप्पणी देने को कहा गया तो उन्होंने कहा कि वे पहले ही इस बारे में जवाब दे चुके हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा,’ मैंने केवल इंटरव्यू के दौरान पूछे गए कुछ सवालों का जवाब दिया था। मीडिया के कुछ लोग बेवजह ही इस बात को तूल दे रहें हैं।’

तीन लाख से ज्यादा वोटों से हारे थेः बता दें अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत जोधपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के गजेंद्र सिंह शेखावत से 3 लाख से भी ज्यादा वोटों से हारे थे। बता दें राजस्थान में 6 महीने पहले ही कांग्रेस ने सरकार बनाई थी लेकिन हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 25 की 25 लोकसभा सीटों में हार का सामना करना पड़ा। इन 25 सीटों में से 24 सीटों पर बीजेपी ने अपना कब्जा जमाया और एक सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के खाते में गई।