Rajasthan News: राजस्थान कांग्रेस में एक बार फिर से गुटबंदी देखने को मिल रही है। पुष्कर में अशोक गहलोत के खेलमंत्री की सभा में सचिन पायलट के समर्थन में नारेबाजी के बाद अब कांग्रेस समर्थकों को चेतावनी दी गई है।

मंगलवार को जयपुर के दूदू में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री के एडवाइजर बाबूलाल नागर ने कहा कि राजीव गांधी और अशोक गहलोत को छोड़कर किसी तीसरे नेता के पक्ष में नारा नहीं लगना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस समर्थकों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी और के समर्थन में नारा लगाया तो पुलिस उठा ले जाएगी। बता दें, गहलोत दूदू मे ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलिंपिक खेल प्रतियोगिता का अवलोकन करने पहुंचे थे।

तीसरा नारा लगाया पुलिस वाले उठा ले जाएंगे: नागर

नागर ने मंच से कहा कि दो नारे मैंने बताए हैं। राजीव गांधी अमर रहें और अशोक गहलोत जिंदाबाद। तीसरा कोई किसी का नारा नहीं लगाएगा। अगर तीसरा नारा लगाना है तो वो उठकर जा सकता है। फिर मुझे दोष मत देना, बीच में कोई नागर का भी नारा नहीं लगाएगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने नारा लगा दिया तो पुलिस वाले उठा ले जाएंगे और बंद कर देंगे। सरकरी केस लग जाएगा।

नागर ने आगे कहा कि केवल आप लोगों को ताली बजानी है। नारे केवल दो ही लगेंगे। इस दौरान उन्होंने मौजूद लोगों से अपने फोन रखने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जो भी न्यूज सेंस करे, उसका इशारा तत्काल करो। पड़ोसी गलती कर दे, लेकिन लपेटे में कोई और आ जाता है। इस बात का ध्यान रखे। उन्होंने कहा कि आज तक 24 साल में किसी कार्यक्रम में अनुशासनहीनता नहीं हुई और न ही हम बर्दाश्त करते हैं। वहीं सीएम गहलोत के इस कार्यक्रम में चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा, मंत्री रमेश चन्द मीणा, गृह राज्य विभाग के मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।

पुष्कर में लगे थे पायलट जिंदाबाद के नारे, फेंका गया था जूता

बता दें, सोमवार को कर्नल बैंसला के अस्थि विसर्जन के दौरान पुष्कर में पायलट जिंदाबाद के नारे लगे थे। वहीं जब उद्योग मंत्री शकुन्तला रावत भाषण देने आई तो भीड़ ने नारे लगाते उन्हें भाषण देने से रोका। इस दौरान कुछ देर तक माहौल गर्म रहा। हालांकि रावत ने अपना संबोधन पूरा किया। रावत के भाषण के बाद जब खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना भाषण देने पहुंचे। उसी दौरान पायलट जिंदाबाद के नारों के साथ ही जूता फेंका गया। इस दौरान वहां स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस ने भीड़ को किसी तरह शांत कराया।

वायरल वीडियो में चांदना कहते दिखाई दे रहे हैं कि जो यहां दिखाई दे रहा है, इसकी मुझे आशा नहीं थी लेकिन मुझे ये पता है कि ऐसी कोई बात मुझे नहीं कहनी है जिससे कर्नल साहब की डिसरिस्पेक्ट हो।