राजस्थान के करौली में मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने के अवसर पर स्थानीय भाजपा नेता चौपाल कार्यक्रम के तहत इकट्ठा हुए थे। लेकिन यहां पर ऐसा कुछ हुआ, जिसके बाद पार्टी के नेताओं को सफाई देनी पड़ रही है। इस कार्यक्रम में संगठन महासचिव चंद्रशेखर भी पहुंचने वाले थे लेकिन उनके पहुंचने से कुछ घंटों पहले ही यहां भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। यहां दो गुटों के बीच ऐसा घमासान छिड़ गया कि इन्होंने एक-दूसरे के कपड़े तक फाड़ दिए।

दोनों तरफ से जमकर लात-घूसे चलने और गालीगलौज तक की नौबत आ गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसपर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि भाजपा कार्यकर्ता पिंटू सोलंकी कह रहे हैं, “जो पार्टी और पार्टी की नीतियों के साथ है हम उनके साथ हैं, पार्टी से जो भी गद्दारी करेगा वह हमें स्वीकार्य नहीं है।”

पिंटू सोलंकी ने दूसरे गुट पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो पार्टी के वफादार नहीं हैं और पार्टी के सारे कार्यक्रमों को प्रभावित करते हैं। वहीं, मारपीट की घटना पर उन्होंने कहा, “उन्होंने मुझे गाली और अभद्र व्यवहार किया, उन्होंने जो गालियां दी वह मैं अभी बता नहीं सकता हूं।” उन्होंने कहा कि वे इस मसले को पार्टी के फोरम में रखेंगे। वहीं, कपड़े फाड़ने के आरोप पर उन्होंने कहा कि ये तो हो जाता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, झगड़े की शुरुआत किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष धर्मा डागर और भाजपा कार्यकर्ता पिंटू सोलंकी के बीच नोंकझोंक से शुरू हुई। इसके बाद देखते ही देखते नौबत लात-घूसे चलने तक की आ गई। मामला बढ़ता पार्टी के बड़े नेताओं ने बीच-बचाव किया। वहीं, इस घटना के बाद पार्टी के बड़े नेता काफी नाराज बताए जा रहे हैं। पिंटू सोलंकी और गजेंद्र सिंह को अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है। उधर, करौली में भाजपा नेताओं के बीच मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है।