राजस्थान में 7 दिसंबर को वोटिंग होनी है। ऐसे में प्रदेश में वार- पलटवार का जोरदार सिलसिला जारी है। ऐसे में प्रदेश मुखिया वसुंधरा राजे ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत के अमित शाह के सामने झुकने वाले बयान को लेकर जबरदस्त पलटवार किया है। वसुंधरा ने गहलोत पर वापसी हमला करते हुए कहा कि हमारे संस्कार हैं इसलिए झुकते हैं। आप तो झुकते ही नहीं है और जब झुकते हैं तो पूरा साष्टांग, कमर से तो झुका ही नहीं जाता हैं।
क्या बोलीं वसुंधरा
वसुंधरा ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वो कहते हैं कि अध्यक्ष आते हैं तो उनके सामने झुकने लगे हैं, अब आप ही बताएं जब परिवार का कोई बड़ा बुजुर्ग आता है तो उनको प्रणाम करने में हमें शर्म थोड़ी आती है। हम बड़ों का सादर- सत्कार और सम्मान करते हैं क्योंकि ये हमारे संस्कार हैं। वहां प्रणाम करने की आदत नहीं है और करते भी हैं तो पूरा साष्टांग, कमर से झुकने की आदत ही नहीं है।
कांग्रेस पर हमला
वसुंधरा ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जब देश का मुखिया हमारे सामने होगा तो मैं झुकूंगी और देश के सारे लोग भी झुकेंगे। इसके साथ ही हमारी पार्टी का मुखिया भी हमारे सामने होगा तो भी मैं झुकूंगी और पार्टी के सारे कार्यकर्ता भी झुकेंगे। हमारे प्रदेश अध्यक्ष जिन्होंने 30 साल गांव-गांव घूमकर एक- एक व्यकित को जोड़कर पार्टी को अपने पैरों पर खड़ा किया, जब वो पार्टी का मुखिया सामने होगा तब भी मैं और पार्टी के सभी कार्यकर्ता झुकेंगे।
आज आया कोई राजा महाराजा नहीं है
राजे ने पलटवार का सिलसिला यहीं नहीं रोका और कहा कि आज जो आया वो कोई राजा महाराजा नहीं है लेकिन मेरे सामने बैठे हुए हर व्यक्ति मेरा देवी देवता है। जिनकों मैं सालों से जानती हूं। अगर मुझे उनके सामने झुकने की जरूरत होगी तो मैं झुकूंगी। आज अगर मैं किसी के दिल की महारानी या रानी बन गई तो उनको क्या प्रॉब्लम हो रही है।
क्या था मामला
दरअसल हाल ही में पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने वसुंधरा राजे को लेकर टिप्पणी की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि जब भी वो (अमित शाह) आते हैं तब उम्र में बड़ी होने के बावजूद वसुंधरा राजे उनके सामने झुकती है। इस बयान को लेकर दोनों राजनीतिक दलों में लगातार वार-पलटवार जारी हैं। गौरतलब है कि 200 सीटों के लिए राजस्थान में कुल 2294 प्रत्याशी मैदान में हैं। प्रदेश में 7 दिसंबर को वोटिंग होगी जबकि 11 दिसंबर को नतीजे सबके सामने होंगे।