राजस्थान बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा में कांग्रेस पार्टी से जुड़े सवाल पूछने पर विवाद खड़ा हो गया है। 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में पॉलिटिकल साइंस के पेपर में कांग्रेस पार्टी से जुड़े 6 सवाल पूछे गए हैं और सभी सवालों में कांग्रेस की तारीफ छिपी हुई है। हालांकि, पेपर में एक-एक सवाल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को लेकर भी पूछे गए हैं।

राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है ऐसे में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में कांग्रेस से संबधित सवाल पूछे जाने पर सियायत तेज हो गई है। ऐसा पहली बार हुआ जब राज्य बोर्ड की परीक्षा के एक पेपर में किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़े इतने सवाल पूछे गए हैं। दरअसल, गुरुवार (22 अप्रैल 2022) को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा का राजनीतिक विज्ञान का पेपर था। इस प्रश्न पत्र में राजनीतिक पार्टियों से जुड़े आठ सवाल पूछे गए जिनमें से छह प्रश्न सीधे कांग्रेस से जु़डे़ थे। कांग्रेस से जुड़े इतने सवाल बोर्ड के पेपर में पूछने पर बीजेपी ने सवाल उठाए हैं।

बोर्ड परीक्षा का राजनीतिकरण- बीजेपी ने इन सवालों के बाद कांग्रेस सरकार को निशाने पर लिया है। भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि ये गांधी परिवार को खुश करने की मानसिकता है। बीजेपी ने आरोप लगाया कि ये बोर्ड परीक्षा का राजनीतिकरण है। बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा का कहना है कि कांग्रेस शिक्षा के केंद्र को राजनीति का केंद्र बनाना चाहती है। बीजेपी राजस्थान की ओर से भी ट्वीट किया गया, “राजनीति विज्ञान का ये प्रश्नपत्र देख कई विद्यार्थियों को तो समझ ही नहीं आया कि परीक्षा राजनीति विज्ञान की है या कांग्रेस के इतिहास की। शायद गहलोत जी भी अब कांग्रेस को इतिहास का हिस्सा मान चुके है।”

वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट किया, “राजस्थान में 12वीं की परीक्षा में प्रश्न-पत्र के बजाय कांग्रेस का प्रशंसा पत्र बांटा जा रहा है। गहलोत सरकार विद्यार्थियों को इंजीनियर, डॉक्टर बनाना चाहती है या कांग्रेसी कार्यकर्ता? कार्यकर्ता विहीन कांग्रेस पार्टी का स्कूलों के माध्यम से कार्यकर्ता तैयार करने का यह कौन सा मॉडल है?”

बोर्ड ऑटोनॉमस बॉडी- राजस्थान के पूर्व प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि शिक्षा का कांग्रेसीकरण करने का इतना ही शौक है तो बच्चों से सवाल पूछते कि रेप के मामलों में देश में किसका प्रथम स्थान है? बेरोजगारी में नंबर एक कौन है? भ्रष्टाचार में नंबर एक कौन है? साइबर क्राइम में नंबर एक कौन है? वहीं, दूसरी ओर राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि इसमें सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं है। बोर्ड ऑटोनॉमस बॉडी है और जहां तक ऐसे सवालों की बात है तो इससे पहले भी अन्य राजनीतिक दलों के बारे में इस तरह के सवाल पूछे गए हैं।