IRCTC Indian Railways Train Ticket Booking Online, Cancellation Charges Rules: रेलवे बड़ी संख्या में रेल लाइन मरम्मत कार्य और कोहरे की वजह से ट्रेनों का परिचालन रद्द कर रहा है। हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से 20 से 25 दिसंबर तक पलवल होते हुए जाने वाली सचखंड, संपर्क क्रांति, श्रीधाम समेत कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी। जबकि 19 दिसंबर को देश भर की 288 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है। इनमें से ज्यादातर ट्रेनें उत्तर भारत में चलने वाली हैं। जानकारी के मुताबिक हजरत निजामुद्दीन- पलवल रेल खंड पर फरीदाबाद- न्यू टाउन स्टेशन के बीच गुरुवार- शुक्रवार को चौथी रेल लाइन का काम किया जाएगा। जिस कारण रेलवे ने यह निर्णय लिया है। इस दौरान कई ट्रेनों का रुट भी डायवर्ट किया गया है।
रेल खंड पर कार्य चलने के कारण कई ट्रेनों के स्टॉपेज का समय बढ़ाया जायेगा। इसके अलावा केरला, तेलंगाना, तमिलनाडु, अंडमान आदि ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट किया गया है। 22 दिसंबर को 22414 हज़रत निजामुद्दीन-मडगांव राजधानी एक्सप्रेस रेलगाड़ी हज़रत निज़ामुद्दीन से 10.55 बजे के स्थान पर दोपहर 12.15 बजे (80 मिनट की देरी से) चलेगी।
रेलवे के अनुसार जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, पहले से उनमें रिजर्वेशन करा चुके यात्रियों को पूरा किराया रिफंड किया जाएगा। रिफंड के लिए नजदीकी रेलवे स्टेशन पर जाना होगा। इसके अलावा यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर टीडीआर फाइल करके भी रिफंड पा सकते हैं।
कैंसिल होने वाली ट्रेनों का चार्ट, ट्रेन नंबर और तारीख-
11078 जम्मूतवी-पूणे झेलम एक्सप्रेस
चिपियाना बुजुर्ग-खुर्जा जं.-मितावली-आगरा छावनी
21 व 22/12/2018
12626 नई दिल्ली-त्रिवेन्द्रम सेन्ट्रल केरल एक्सप्रेस
चिपियाना बुजुर्ग-खुर्जा जं.-मितावली-आगरा छावनी
22 व 23/12/2018
12625 त्रिवेन्द्रम सेंट्रल-नई दिल्ली केरल एक्सप्रेस
आगरा छावनी-मितावली- खुर्जा-चिपयाना बुजुर्ग
20 व 21/12/2018
18478 हरिद्वार-पुरी उत्कल एक्सप्रेस
मेरठ सिटी जं.-खुर्जा-मितावली-आगरा कैंट
22 व 23/12/2018
18477 पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस
आगरा कैंट-मितावली-खुर्जा जं.-मेरठ सिटी जं.
20 एव 21/12/2018
14624 दिल्ली सराय रौहिल्ला-छिंदवाडा पतालकोट एक्सप्रेस
पटेल नगर-रेवाड़ी जं.- अलवर जं.-मथुरा जं.
22 एवं 23/12/2018
19024 फ़िरोजपुर कैंट-मुम्बई सेन्ट्रल जनता एक्सप्रेस
रोहतक जं.-अस्थल बोहर-रेवाड़ी जं.-अलवर जं.-मथुरा जं.
22 एवं 23/12/2018
19023 मुम्बई सेन्ट्रल-फ़िरोजपुर कैंट जनता एक्सप्रेस
मथुरा जं.- रेवाड़ी जं.-अस्थल बोहर-रोहतक जं.
20 व 22/12/2018
16032 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-चैन्नई सेन्ट्रल अंडमान एक्सप्रेस
रोहतक जं.-अस्थल बोहर-रेवाड़ी जं.-अलवर जं.-मथुरा जं.
21 व 22/12/2018
12724 नई दिल्ली-हैदराबाद डेक्कन तेलंगाना सुपर फास्ट एक्सप्रेस
चिपियाना बुजुर्ग-खुर्जा जं.-मितावली-आगरा छावनी
22 व 23/12/2018
11058 अमृतसर जं.-दादर एक्सप्रेस
चिपियाना बुजुर्ग-खुर्जा जं.-मितावली-आगरा छावनी
22/12/2018
12622 नई दिल्ली-चैन्नई सेन्ट्रल तमिलनाडु एक्सप्रेस
चिपियाना बुजुर्ग-खुर्जा जं.-मितावली-आगरा छावनी
22 व 23/12/2018
12618 हज़रत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम मंगला लक्षदीप एक्सप्रेस
चिपियाना बुजुर्ग-खुर्जा जं.-मितावली-आगरा छावनी
23/12/2018
12617 एर्नाकुलम -हज़रत निजामुद्दीन मंगला लक्षदीप एक्सप्रेस
आगरा कैंट- मितावली-खुर्जा-चिपियाना बुजुर्ग
20 व 21/12/2018
12484 अमृतसर जं.-कोचुवेल्ली एक्सप्रेस
आदर्श नगर दिल्ली-दिल्ली कैंट-रेवाड़ी जं.-कोटा
23/12/2018
18507 विशाखापतनम जं.-अमृतसर जं. हीराकुंड एक्सप्रेस
आगरा –मितावली-खुर्जा जं.-मेरठ सिटी-सहारनपुर जं.-अम्बाला कैंट जं.
20 व 21.12.2018
13007 हावड़ा जं.-श्रीगंगानगर उद्यान-आभा तुफान एक्सप्रेस
मथुरा जं.-रेवाड़ी जं.-अस्थल बोहर – रोहतक जं.
20/12/2018
18237 बिलासपुर-अमृतसर जं. छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस
आगरा कैंट-मितावली-खुर्जा जं.-मेरठ सिटी जं.
20/12/2018
22125 नागपुर जं.-अमृतसर जं. सुपर फास्ट एक्सप्रेस
आगरा-मितावली-खुर्जा जं.-मेरठ सिटी-सहारनपुर जं.-अम्बाला कैंट जं.
22/12/2018
देरी से चलने वाली ट्रेनें-
12431 त्रिवेन्द्रम सेन्ट्रल-हज़रत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस दिनांक 22.12.2018 को पलवल स्टेशन पर 45 मिनट के लिए रोककर चलाई जायेगी। इसी तरह 51901 आगरा कैंट-दिल्ली जं0 पैसेंजर को दिनांक 22.12.2018 पलवल-बल्लभगढ़ स्टेशन के बीच 90 मिनट की देरी से, 12780 हज़रत निजामुद्दीन-वास्को-डे-गामा गोवा एक्सप्रेस दिनांक 22.12.2018 को फ़रीदाबाद स्टेशन पर 15 मिनट, 12780 हज़रत निजामुद्दीन-वास्को-डे-गामा गोवा एक्सप्रेस दिनांक 23.12.2018 को फ़रीदाबाद स्टेशन पर 30 मिनट, 12406 हज़रत निजामुद्दीन-भुसावल गोंडवाना एक्सप्रेस दिनांक 23.12.2018 को तुगलकाबाद स्टेशन पर 15 मिनट, 12901 हज़रत निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनस गरीबरथ एक्सप्रेस दिनांक 23.12.2018 को ओखला स्टेशन पर 10 मिनट, 51901 आगरा कैंट-दिल्ली जं0 पैसेंजर रेलगाड़ी दिनांक 23.12.2018 को आगरा कैंट-पलवल स्टेशन के बीच 100 मिनट की देरी से चलाई जायेगी।
