Lok Sabha Election 2019 के नतीजों में कांग्रेस को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस इस बार केवल 52 सीटों पर ही सिमट कर रह गई। करारी हार के बाद शनिवार (1 जून) को कांग्रेस संसदीय दल की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘हम कुल 52 सांसद हैं। मैं गारंटी देता हूं कि हम 52 सांसद मिलकर बीजेपी के खिलाफ रोज इंच-इंच की लड़ाई लड़ेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘हर एक कांग्रेस का सदस्य याद रखे कि हम सभी भारत के संविधान की रक्षा के लिए लड़ रहे हैं। हम सब भारत के प्रत्येक नागरिक (चाहे वह किसी भी रंग या विश्वास से ताल्लुक रखते हो) की रक्षा के लिए लड़ रहे हैं।’

‘यह आत्ममंथन का समय है’: बीजेपी के सांसदों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘वे हमसे लड़ने के लिए गुस्से और प्रतिशोध का इस्तेमाल करते हैं। हमें आक्रामक होने की जरूरत है। यह हमारे लिए आत्ममंथन और खुद को मजबूत करने का समय है।’ बता दें कि चुनावी नतीजों के बाद कांग्रेस के संसदीय दल की यह पहली मीटिंग थी।

National Hindi News, 1 june 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें

सोनिया गांधी बनीं कांग्रेस संसदीय दल की नेताः यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी शनिवार (1 जून) को नई दिल्ली में हुई बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की नेता चुनी गईं। इस मीटिंग में राहुल गांधी और सोनिया गांधी शामिल हुए थे। उनके साथ लोकसभा चुनाव के सभी नव निर्वाचित 52 कांग्रेस सांसद और राज्यसभा के सांसद भी शामिल हुए थे। सभी कांग्रेस नेता नए संसदीय दल के नेता के चुनाव के लिए इकट्ठा हुए थे। बता दें सोनिया गांधी इस पद के लिए एक बार फिर चुनी गई हैं।