कर्नाटक में सरकार के नेतृत्व को लेकर जारी खींचतान के बीच लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मंगलवार को कर्नाटक के दौरे पर रहे। इस दौरान उनकी मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार से हुई मुलाकात ने नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को और तेज कर दिया है।

कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार, दोनों नेताओं से राहुल गांधी की थोड़ी देर तक बातचीत हुई। यह बातचीत उस समय हुई जब राहुल गांधी तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के गुडालूर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मंडकल्ली हवाई अड्डे पर उतरे।

ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने जा रहे सिद्धारमैया

राहुल गांधी ने सिद्धारमैया और शिवकुमार से अलग-अलग और फिर एकसाथ भी संक्षिप्त बातचीत की।

राहुल गांधी मंगलवार को दो बार मैसूरु हवाई अड्डे से गुजरे पहली बार गुडालूर जाते समय और दूसरी बार वहां से लौटते वक्त। दोनों ही मौकों पर सिद्धारमैया और शिवकुमार हवाई अड्डे पर मौजूद थे।

तीनों नेताओं के बीच हालांकि क्या बातचीत हुई, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच जारी खींचतान और संभावित मंत्रिमंडल फेरबदल की चर्चाओं को देखते हुए इन मुलाकातों को अहम माना जा रहा है।

कांग्रेस के कुछ सूत्रों का कहना है कि बातचीत के दौरान राज्य में कांग्रेस के ‘मनरेगा बचाओ’ अभियान और इस कानून को बहाल कराने की मांग को लेकर राज्य सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों पर भी चर्चा हुई।

डीके शिवकुमार का ‘सपना’ टूटा