कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं। दरअसल, रांची कोर्ट ने राहुल गांधी को नोटिस जारी किया है। उनके ऊपर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने का आरोप लगा है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकारिणी सदस्य नवीन झा ने कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ याचिका दायर की थी। याचिका में झा ने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी ने कांग्रेस के अधिवेशन में अमित शाह के खिलाफ विवादित बयान दिया था।
EENADU इंडिया के मुताबिक 13 जुलाई को बीजेपी नेता ने कोर्ट में क्रिमिनल रिवीजन फाइल किया था। इस पर कोर्ट ने सुनवाई के लिए 16 जुलाई का दिन निर्धारित किया था। इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने राहुल गांधी और झारखंड सरकार को नोटिस जारी करने का आदेश दिया। कोर्ट ने कहा कि इस मामले पर राहुल गांधी का पक्ष जानना भी जरूरी है। बता दें कि राहुल गांधी ने 18 मार्च को नई दिल्ली में आयोजित हुए कांग्रेस के महाधिवेशन में अमित शाह को हत्यारा कहा था। उन्होंने कहा था कि बीजेपी में हत्या के आरोपी को अध्यक्ष बना दिया गया, जबकि कांग्रेस में ये सब स्वीकार नहीं है। शिकायतकर्ता ने कहा कि राहुल गांधी के इस बयान से वे बहुत ही ज्यादा आहत हुए और यह मानहानि के साथ-साथ बीजेपी की इमेज खराब करने की भी कोशिश थी।
अधिवेशन में राहुल गांधी ने बीजेपी के ऊपर जोरदार हमला बोलते हुए पार्टी की तुलना कौरवों से कर दी थी। उन्होंने कहा था कि कौरव घमंडी थे, लेकिन पांडव संयमी और सत्यवादी थे। आरएसएस और बीजेपी कौरवों की तरह लड़ रहे हैं, बल्कि कांग्रेस पांडवों की तरह। इसके साथ ही पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा था कि उन्होंने ध्यान भटका दिया है। राहुल ने कहा कि कभी गब्बर सिंह टैक्स तो कभी योग के जरिए ध्यान भटका दिया है, ये अहम मुद्दों पर बात ही नहीं करते।