लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को एक बार फिर वोट चोरी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि बीते साल हुए हरियाणा के विधानसभा चुनाव में धांधली हुई। राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक ब्राजीलियाई मॉडल की तस्वीर का को दिखाया और दावा किया कि उसने हरियाणा के चुनाव में 22 बार वोट डाला।

राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एक बड़ी स्क्रीन पर तस्वीर दिखाकर दावा किया कि यह ब्राजील के मॉडल की है। राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद पत्रकारों से पूछा कि क्या वह इस महिला को जानते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि यह महिला कौन है, इसकी उम्र क्या है और इसका नाम क्या है?

हरियाणा की इन 7 सीटों पर फूटा राहुल गांधी का ‘हाइड्रोजन बम’

25 लाख फर्जी वोटर होने का दावा

राहुल ने दावा किया कि इस महिला ने हरियाणा के विधानसभा चुनाव में अलग-अलग बूथों पर 22 बार वोट डाला और ऐसा उसने सीमा, स्वीटी रश्मि जैसे अलग-अलग नाम से किया। राहुल ने कहा कि यह घटना सिर्फ एक उदाहरण है और हरियाणा की वोटर लिस्ट में कम से कम 25 लाख फर्जी वोटर शामिल हैं।

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठाए और कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित थी लेकिन उसे हेरफेर करके हार में बदल दिया गया। राहुल गांधी के इन आरोपों को चुनाव आयोग ने बेबुनियाद करार दिया है।

चुनाव आयोग ने राहुल के दावों को बताया बेबुनियाद

किरण रिजिजू ने किया पलटवार

राहुल के दावों पर केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने पलटवार किया और कहा कि राहुल गांधी जब संसद चल रही होती है तो उस समय चुपके से कंबोडिया और थाईलैंड निकल जाते हैं। बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान वह कोलंबिया चले गए।

अब सवाल यह खड़ा होता है कि यह मॉडल आखिर कौन है? इस मॉडल की दो तस्वीरें ब्राजील के एक फोटोग्राफर मैथ्यूस फेरेरो ने 2017 में खींची थी। यह तस्वीरें Unsplash और Pexels जैसी कई स्टॉक इमेज साइट्स पर मिलती हैं। एक फोटो तो वही है जिसका जिक्र राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया जबकि दूसरी में यह मॉडल डेनिम जैकेट और सफेद टी-शर्ट के साथ दिखती हैं।

कई फेसबुक अकाउंट्स पर इस फोटो को प्रोफाइल फोटो के तौर पर इस्तेमाल किया गया है। लेकिन यह पता नहीं चल पाया है कि यह महिला आखिर कौन है?

हरियाणा में 25 लाख फर्जी वोटों से चोरी हुई