Goons Attack on AAP Leader: गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की सियासी लड़ाई हिंसक होती दिखाई दे रही है। आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने भारतीय जनता पार्टी पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है। आप के राज्यसभा सांसद ने एक ट्वीट कर कहा, “गुजरात में आम आदमी पार्टी के तेज़ी से बढ़ते कदम देखकर बीजेपी अब गुंडागर्दी की राजनीति पर उतर गई है। हमारे नेता मनोज सरोथिया पर कल (30 अगस्त को) बीजेपी के गुंडों ने बेरहमी से हमला किया।” उन्होंने आगे लिखा- “थोड़ी देर में गुजरात पहुंच रहा हूं।” साथ ही राघव चड्ढा ने खून से लथपथ आप नेता की तस्वीर भी शेयर किया।

वहीं, घटना पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल से अपील किया है कि वह उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें, जिन्होंने आम आदमी पार्टी के नेता मनोज सोराथिया पर हमला किया। दरअसल, केजरीवाल ने आप नेता पर हुए हमले को लेकर पार्टी के एक कार्यकर्ता के ट्वीट का जवाब देते हुये कहा, “इस तरह विपक्ष के लोगों पर हमला करना सही नहीं है। चुनाव में हार जीत होती रहती है, लेकिन विपक्ष को हिंसा से कुचलना, ये गुजरात की संस्कृति के खिलाफ है और जनता इसे पसंद नहीं करती।” उन्होंने आगे लिखा, “मैं गुजरात के मुख्यमंत्री से से अपील करता हूं कि दोषियों को सख्त सजा दिलायें और सबकी रक्षा करें।”

AAP गुजरात चुनाव को लेकर शुरू करेगी अभियान

दरअसल, गुजरात में केजरीवाल की गारंटी योजना को लोकप्रिय बनाने के लिये आम आदमी पार्टी एक अभियान शुरू करने वाली है। एक महीने तक चलने वाले इस अभियान में अरविंद केजरीवाल के 2 सितंबर को शामिल होने की संभावना है। आम आदमी पार्टी के गुजरात इकाई के प्रमुख गोपाल इटालिया ने कहा, “इस अभियान में पंफलेट बांटा जाएगा। इसके अलावा लोगों को मतदाता पंजीयन फॉर्म भी दिया जायेगा।”

इस साल के आखिर में हो सकते है विधानसभा चुनाव

बता दें कि गुजरात में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना है। अभी प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल है। हालांकि, इस बार आम आदमी पार्टी गुजरात में सियासी तौर पर खूब सक्रिय दिखाई दे रही है। आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। इसके पहले गुजरात म्युनिसिपल चुनावों में आम आदमी पार्टी ने 27 सीटों पर जीत हासिल की थी। जिसके बाद से गुजरात में आप की लोकप्रियता का ग्राफ बढ़ रहा है।