मध्य प्रदेश के रतलाम के सरकारी मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आया है। हॉस्टल में जूनियर्स को लाइन में खड़ा कर सीनियर्स ने ना सिर्फ रैगिंग ली बल्कि जूनियर्स को थप्पड़ भी मारे। इतना ही नहीं, मौके पर पहुंचे वॉर्डन से भी सीनियर स्टूडेंट्स ने बदतमीजी की। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का यह मामला दो-तीन दिन पुराना बताया जा रहा है जिसका वीडियो अब सामने आया है। वीडियो में आधा दर्जन से ज्यादा सीनियर्स, जूनियर स्टूडेंट्स को लाइन में खड़ा कर उन पर थप्पड़ों की बरसात कर रहे हैं। इतना ही नहीं, जब वार्डन डॉ. अनुराग जैन को हॉस्टल में रैगिंग की शिकायत मिली और वह वहां पहुंचे तो उन पर कुछ छात्रों ने शराब की बोतलें फेंकी। हालांकि, वह बाल-बाल बच गए।
कॉलेज की अनुशासन समिति से शिकायत: जिस दौरान रैगिंग हो रही थी उस समय किसी जूनियर ने इसे रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जूनियर स्टूडेंट्स ने इसे साक्ष्य बनाकर पूरे मामले की शिकायत कॉलेज की अनुशासन समिति से की है। कॉलेज की अनुशासन समिति इस मामले में जांच कर रही है। अनुशासन समिति का कहना है कि दोषी पाए जाने पर रैगिंग के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मेडिकल कॉलेज मैनेजमेंट ने वायरल वीडियो पर खुद ही संज्ञान लेते हुए अनुशासन समिति को जांच के लिए कहा है।
स्कूल में मजदूरी करते बच्चे: वहीं, दूसरी ओर बिहार के जहानाबाद के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुलेमानपुर में स्कूल के बच्चों से बाल मजदूरी करने का वीडियो वायरल हो रहा है। वैसे तो प्रिसिंपल के डर से किसी भी छात्र ने कुछ नहीं बताया, लेकिन बहुत पूछने पर एक बच्चे ने बताया कि काम नहीं करने पर स्कूल में उनकी पिटाई भी होती है। एक छात्र ने बताया, “हमसे सर ने साफ-सफाई करने के लिए कहा था। हम सर को जब पढ़ाई के लिए बोलते हैं तो वो हमको मारते हैं।”
डीएम ने लगाई फटकार: गुरुवार को स्कूल में मजदूरी करते बच्चों का वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा मच गया। वीडियो में देख सकते हैं कि स्कूल के प्रधानाध्यापक बच्चों से स्कूल में लकड़ियां कटवा रहे हैं, हथौड़े चलवा रहे हैं और गड्ढे खुदवा रहे हैं। इतना ही नहीं ऊंची दीवार पर चढ़ाकर बच्चों से स्कूल किचेन का शेड लगवा रहे हैं, ईंटें जुड़वा रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी रिची पांडेय ने स्कूल पहुंचकर प्रधानाध्यापक को फटकार लगाते हुए कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।