पंजाब में विधानसभा चुनाव अगले साल होने हैं। इसके लिए चुनाव आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके मद्देनजर मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) डॉ. एस करुणा राजू ने चुनाव अधिकारियों को तैयार रहने की हिदायत दी है। मंगलवार को गूगल मीट के जरिए पंजाब के सभी 22 जिलों के चुनाव तहसीलदारों और चुनाव कानूनगो के साथ बैठक की गई।

सभी अधिकारियों को मोबाइल ऐप का अधिक से अधिक प्रयोग करने का निर्देश दिया गया। इन ऐप में मुख्य तौर पर आम लोगों के लिए वोटर हेल्पलाइन ऐप, अपंग व्यक्तियों के लिए पीडब्ल्यूडी ऐप, बूथ स्तर अधिकारियों के लिए गरुड़ ऐप शामिल हैं।
डॉ. एस. करुणा राजू ने अधिकारियों को सभी पोलिंग बूथों की खुद तस्दीक करने और कोविड-19 की स्थिति के मद्देनजर और ज्यादा स्थानों का सुझाव देने और सभी उचित आंकड़ों को अपडेट करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त सीईओ माधवी कटारिया ने फील्ड अफसरों को हिदायत की कि वह दिव्यांग व्यक्तियों के लिए मोबाइल ऐप्लीकेशन खासकर पीडब्ल्यूडी ऐप को बढ़ावा देने के लिए विशेष मुहिम शुरू करें। फील्ड अफसरों को निर्देश दिए गए कि वह आउटरीच गतिविधियों के लिए बेहतर ढंग से प्रौद्यौगिकी का प्रयोग करें। फील्ड अफसरों को हिदायत की गई कि वह सोशल मीडिया का प्रभावशाली ढंग से प्रयोग करके जानकारी का प्रचार करें और लक्षित वोटरों खासकर नौजवानों में चुनाव संबंधी जागरूकता पैदा करें।