पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने ब्रिटेन के सांसद तनमनजीत सिंह से मुलाकात की थी। ये मुलाकात भगवंत मान के चंडीगढ़ आवास पर हुई थी। ब्रिटिश एमपी के अनुसार मुलाकात के दौरान एनआरआई की समस्याओं को लेकर बात हुई थी। लेकिन अब इस मुलाकात पर विवाद शुरू हो गया है और बीजेपी ने इसको लेकर AAP पर निशाना साधा। बदले में AAP ने तनमनजीत सिंह की बीजेपी नेताओं के साथ मीटिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल दी।

आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया के माध्यम से भाजपा पर निशाना साधा। ब्रिटिश एमपी के साथ मान की मुलाकात की आलोचना करने के लिए AAP ने बीजेपी पर सवाल उठाया। हरदीप सिंह पुरी और सोम प्रकाश ने पहले यूके लेबर पार्टी के सांसद के साथ बैठकें की थीं और उसी मुलाकात की फोटो आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया पर डाली। पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला और भाजपा के सहयोगी और पंजाब लोक कांग्रेस प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह की भी ब्रिटिश एमपी से मुलाकात की तस्वीरें जारी की गई हैं।

भगवंत मान से मुलाकात के बाद ब्रिटिश एमपी तनमनजीत सिंह धेसी ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, “पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का आभार जिन्होंने चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर मेरा स्वागत किया। मैं, राघव चड्ढा और विधायक डॉ निज्जर ने एनआरआई आशाओं, चिंताओं और पंजाब की प्रगति को देखने की इच्छा पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने मुझे इन मुद्दों के समाधान के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने का आश्वासन दिया।”

भगवंत मान और ब्रिटिश एमपी की मुलाकात पर पूर्व सेना प्रमुख जेजे सिंह ने सवाल उठाया है। जेजे सिंह ने कहा कि, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि पंजाब में आप सरकार, लेबर पार्टी के सांसद धेसी का स्वागत कर रही है, जिनके विचार अलगाववादी और भारत विरोधी हैं। AAP को देश को स्पष्टीकरण देना चाहिए कि क्या वह कश्मीर और अन्य मामलों पर उनके विचारों का समर्थन करते हैं जो हमारे देश के खिलाफ हैं?”

बता दें कि जब भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाई थी, उस समय ब्रिटिश एमपी तनमनजीत सिंह धेसी ने भारत सरकार के फैसले की आलोचना की थी।