पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जब से सीएम की कुर्सी संभाली है तब से ही वे एक के बाद एक बड़े फैसले ले रहे हैं। भगवंत मान के फैसलों की तारीफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और अन्य नेता भी कर रहे हैं। भगवंत मान ने अब एक और बड़ा फैसला लिया है। पंजाब सरकार ने फैसला लिया है कि जेलों में वीआइपी कमरों को खत्म किया जायेगा और उन्हें जेल प्रबंधन ब्लॉक में तब्दील किया जायेगा।
भगवंत मान ने स्वयं प्रेस कांफ्रेंस कर लिए गए फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने कहा, “वीआईपी संस्कृति को समाप्त करने की दृष्टि से, जेल कर्मचारियों के सुचारू कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए जेलों के सभी वीआईपी कमरों को जेल प्रबंधन ब्लॉक में परिवर्तित किया जाएगा। जेल में लापरवाही के मामले में संबंधित अधिकारियों को जवाबदेह ठहराया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
भगवंत मान ने आगे कहा, “हमने जेल परिसर से गैंगस्टरों के 710 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। हमने न केवल मोबाइल फोन जब्त किए, बल्कि अंदर फोन रखने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की। इसकी जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। एफआईआर भी हो रही है और हमने कुछ अधिकारियों को सस्पेंड भी किया है।” वहीं अब भगवंत मान के फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर भी चर्चा हो रही है।
नमन नाम के ट्विटर यूजर ने भगवंत मान के फैसले पर चटकी लेते हुए उनके एक विधायक की शॉर्ट वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि आम आदमी पार्टी का वीआइपी कल्चर! इस वीडियो में आप के विधायक चुनाव के दौरान स्कूटर से चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं चुनाव खत्म होने के बाद जब नेता जी विधायक बन गए तो करोड़ों की पोर्शे कार में घूमते नजर आये थे।
वहीं सत्यम सिंह नाम के ट्विटर यूजर ने भगवंत मान पर एक फोटो शेयर कर निशाना साधा। दरअसल शेयर की गई फोटो में एक तरफ योगी आदित्यनाथ की बहन को दर्शाया गया है जो अपने गाँव में सामान्य रूप से एक छोटी सी दुकान चला रही हैं। वहीं उसी फोटो में एक अन्य महिला है जिसे भगवंत मान की बहन बताया जा रहा और उनके पीछे सुरक्षाकर्मी खड़े हैं।