पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज पंजाब विधानसभा में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि पंजाब विधानसभा में पंजाब सरकार शहीद भगत सिंह की मूर्ति लगवायेगी। पंजाब विधानसभा ने शहीद भगत सिंह और भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति लगवाने के लिए एक प्रस्ताव को भी पास किया। इसके साथ ही भगवंत मान ने ऐलान किया कि शहीद दिवस 23 मार्च के दिन राज्य में सावर्जनिक छुट्टी रहेगी।

वहीं शहीदी दिवस से एक दिन पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बड़ा ऐलान किया। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सैनिक स्कूल का नाम शहीद-ए-आजम भगत सिंह के नाम पर रखने का फैसला किया है। अरविन्द केजरीवाल ने ऐलान करते हुए कहा कि, “कल शहीद-ए-आज़म भगत सिंह का शहादत दिवस है। पिछले साल हमने ऐलान किया था कि दिल्ली में एक ऐसा स्कूल बनाएंगे जहां बच्चों को फौज में भर्ती होने की ट्रेनिंग दी जाएगी। उस स्कूल नाम शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी स्कूल होगा।”

अरविन्द केजरीवाल ने घोषणा की कि इस स्कूल में ट्रेनिंग के लिए शिक्षक के रूप में सेना के रिटायर्ड ऑफिसर्स को लायेंगे। अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि, ” ये स्कूल पूरी तरफ मुफ़्त होगा और आवासीय होगा। यहां पर एक्सपर्ट फैकल्टी खासकर सेना, नौसेना और वायुसेना के रिटायर्ड ऑफिसर को ट्रेनिंग कराने के लिए लाया जाएगा। दिल्ली में रहने वाला कोई भी बच्चा यहां दाखिला ले सकता है। इसमें 9वीं और 11वीं कक्षा में दाखिला होगा।”

अरविन्द केजरीवाल ने बताया कि 9वीं कक्षा में 100 सीट और 11वीं कक्षा में 100 सीट होंगी। उन्होंने कहा कि, “अभी तक इस स्कूल में दाखिले के लिए 18 हजार से अधिक एप्लीकेशन आ चुके है। 27 मार्च को 9वीं क्लास के एडमिशन के लिए टेस्ट हो रहें हैं और 28 मार्च को 11वीं क्लास के एडमिशन के लिए टेस्ट होंगे। इसके लिए 2 चरणों में टेस्ट होंगे। ये दिल्लीवासियों का शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि देने का तरीका है।”

बता दें कि हाल ही में पंजाब मुख्यमंत्री कार्यालय में महात्मा गांधी की तस्वीर ना होने के कारण काफी विवाद हुआ है। कांग्रेस ने ‘आप’ पर आरोप लगाया कि ‘आप’ बीजेपी-आरएसएस के एजेंडे को लागू कर रही है।