पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अपनी कार की सनरूफ से बाहर निकलकर छत पर बैठे हैं और हाथ हिला रहे हैं। इस दौरान उनके सुरक्षाकर्मी एसयूवी की दोनों विंडो से झूलते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि यह वीडियो कब का है, यह स्पष्ट नहीं है।
वीडियो नेशनल हाईवे का बताया जा रहा है। गाड़ी तेज स्पीड में जा रही है और लालजीत सिंह भुल्लर एसयूवी के सनरूफ से बाहर निकलते हैं और दर्शकों के सामने हाथ लहराते नजर आ रहे हैं। 28 सेकेंड के इस वीडियो में मंत्री के सुरक्षाकर्मी भी जान जोखिम में डालकर खिड़की से बाहर लटके दिख रहे हैं। वहीं पंजाब पुलिस की दो जिप्सी उनके वाहन को एस्कॉर्ट कर रही हैं। बैकग्राउंड में एक पंजाबी गाना बज रहा है।
शिरोमणि अकाली दल ने कहा फ्लाइंग मंत्री: आम आदमी पार्टी के ट्रांसपोर्ट मंत्री इस खतरनाक स्टंट वीडियो पर लोगों और सियासी दलों के निशाने पर आ गए हैं। शिरोमणि अकाली दल ने उनको फ्लाइंग मंत्री कहा है। वीडियो शेयर करने वालों ने आप के मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा करके ना सिर्फ यातायात के नियमों का उल्लंघन किया, बल्कि खुद के साथ पुलिसकर्मियों के जीवन को भी खतरे में डाला है।
पंजाब लोक कांग्रेस के प्रवक्ता प्रतिपाल सिंह बलीवाल (@PritpalBaliawa) ने कहा, “जब कानून ही कानून को हाथ में लेगा तो कानून क्या करेगा? कानून बनाने वाले ही कानून तोड़ने लगे।”
माणिक गोयल (@_ManikGoyal) नाम के यूजर ने लिखा, “देखिए कैसे आप के ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत भुल्लर कैसे तेज स्पीड चलती गाड़ी की सनरूफ खोल कर स्टंट कर रहे हैं। ये कानून तो तोड़ ही रहे हैं, अपने साथ साथ इन्होंने अपने दो सुरक्षा कर्मियों की भी जान ख़तरे में डाल रखी है। ये भी बदलाव ही है।”
मंत्री ने दी सफाई: वहीं दूसरी ओर मंत्री ने पूरे मामले पर सफाई देते हुए ट्वीट किया कि वायरल हो रहा वीडियो तीन महीने पुराना है पर इस पर उन्हें अफसोस है। लालजीत भुल्लर ने कहा कि वीडियो तीन महीने पहले जश्न का था जब आम आदमी पार्टी ने पंजाब में ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। एक ट्विटर पोस्ट में उन्होंने कहा, “मेरा ये वीडियो लगभग 3 महीने पुरानी एक विजय रैली का है, जिसे गैर-जिम्मेदार विपक्षी दलों द्वारा वायरल कर दिया गया है क्योंकि वे हमारे कार्यों से स्तब्ध हैं। मैं इस देश का एक जिम्मेदार और कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं। यह मुझे बदनाम करने की साजिश है।”