पंजाब पुलिस के एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ने मंगलवार को एक वहशियाना हरकत करते हुए गुरदासपुर (Gurdaspur) स्थित अपने गांव भूंबली (Bhumbli) में अपनी सरकारी रिवाल्वर से पत्नी, बेटे और अपने पालतू कुत्ते को गोली मारकर हत्या कर दी। बाद में उसने पड़ोस की एक किशोर उम्र की लड़की को अपनी कार में अगवा करके भाग निकला।
आरोपी एएसआई अमृतसर में पोस्टेड है
आरोपी एएसआई की पहचान भूपिंदर सिंह (48) के रूप में हुई है और वह अमृतसर में पोस्टेड है। मृत पत्नी का नाम बलजीत कौर (40) और बेटे का नाम लवप्रीत सिंह (19) है। मंगलवार सुबह दस बजे के आसपास हुई घटना का दृश्य सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी में उसको गोली मारकर भागते हुए साफ देखा जा सकता है।
अगवा लड़की को जान से मारने की दी धमकी
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि आरोपी एएसआई भूपिंदर सिंह लड़की को अपनी कार में डेरा बाबा नानक थाने के शाहपुर जज्जन गांव ले गया। यह उसके गांव भूंबली से 35 किमी दूर है। आरोपी ने कथित तौर पर अगवा लड़की को जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंच गये और आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस ने सीसीटीवी के फुटेज से आरोपी की पहचान की। अगवा लड़की को सुरक्षित छुड़ाने के लिए गुरदासपुर और बटाला जिलों के वरिष्ठ अधिकारी शाहपुर जज्जन पहुंच गए हैं।