Punjab Police: खालिस्तानी समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख अमृतपाल सिंह को लेकर पंजाब पुलिस ने एक वीडियो संदेश जारी किया है। पुलिस ने अपने वीडियो संदेश में कहा, ‘ तुम (अमृतपाल) भाग सकते हो, लेकिन कानून के लंबे हाथों से नहीं छिप सकते’। पंजाब पुलिस का अमृतपाल सिंह लेकर यह संदेश एक दिन बाद तब आया है, जब पुलिस ने उसके हमदर्द पप्पल प्रीत सिंह को सोमवार को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत अमृतसर जिले से गिरफ्तार किया था।

पंजाब पुलिस ने पप्पल प्रीत सिंह का ट्विटर और फेसबुक पर पहले और बाद का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘तुम भाग सकते हो, लेकिन आप कानून के लंबे हाथों से छिप नहीं सकते।’ पंजाब पुलिस ने कहा, “हम नागरिकों से क्षेत्र में शांति और सद्भाव बनाए रखने का अपील करते हैं।”

पुलिस उपाधीक्षक संजीव कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम मंगलवार सुबह अमृतसर से पप्पल प्रीत सिंह को लेकर असम के डिब्रूगढ़ जेल के लिए रवाना हुई। पुलिस हवाई मार्ग से पप्पल प्रीत को डिब्रूगढ़ जेल लेकर गई। उसको गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से ले जाया गया।

पप्पल प्रीत पर ISI के संपर्क में रहने का आरोप

पप्पल प्रीत सिंह पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में होने का भी आरोप लगाया गया है। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह 18 मार्च को जालंधर जिले में पुलिस से फरार होने के बाद अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जबकि उसके कई साथियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

सोमवार को पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि पप्पल प्रीत सिंह को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत गिरफ्तार किया गया है। गिल के अनुसार अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने कैथू नंगल इलाके से प्रीत को गिरफ्तार किया था। गिल ने कहा कि प्रीत छह मामलों में वांछित था और उसके खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

पप्पलप्रीत सिंह को कई तस्वीरों में खालिस्तान समर्थक समूह ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह के साथ देखा गया था। 30 मार्च को अमृतपाल सिंह एक नए वीडियो में दिखाई दिया था। उसने खुद को भगोड़ा होने से इनकार करते हुए कहा था कि वो जल्द ही दुनिया के सामने आएगा।