Bathinda Bus Accident: दिल्ली-एनसीआर और कुछ राज्यों में अचानक हुई तेज बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। इस भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर एक्सीडेंट भी देखने को मिल गए हैं। इसी कड़ी में पंजाब के बठिंडा में एक बड़ा बस हादसा हुआ है। इस बस हादसे में अब तक आठ लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।

यह घटना जीवन सिंह गांव की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को एक प्राइवेट बस पुल पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, वो गहरी नाली में जा गिरी जिस वजह से 20 यात्री घायल हो गए और 8 की मौत हो गई। राहत की बात यह रही कि घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग एक्शन मोड में आ गए और रेस्क्यू टीम से पहले उन्होंने ही बस से कई यात्रियों को बाहर निकलने का काम किया।

अभी के लिए बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से इतना बड़ा और भीषण एक्सीडेंट हुआ है। मौके पर बड़े अधिकारी मौजूद हैं और सभी घायलों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। अब यह कोई पहली बार नहीं है जब खराब मौसम की वजह से ऐसे हादसे हुए हों, इससे पहले भी भीषण एक्सीडेंट देखने को मिल चुके हैं।

अगले तीन दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

शनिवार को लेकर मौसम विभाग का अनुमान है कि आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। सुबह से दोपहर तक रुक-रुक कर एक या दो बार हल्की बारिश होती रहेगी। उसके बाद आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। हालांकि IMD ने शनिवार और रविवार को लेकर बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।

इसके अलावा रविवार के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार को दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में सुबह स्मॉग/घना कोहरा और अलग-अलग स्थानों पर बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है। इसके अलावा पूरे दिन चलने वाली तेज हवाओं के बाद शाम को भी कोहरा छा सकता है।