Hoshiarpur Tanker Blast: होशियारपुर-जालंधर नेशनल हाईवे पर एक एलपीजी टैंकर और एक अन्य वाहन के बीच टक्कर के बाद हुए भीषण धमाके में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा लोग झुलस गए। यह घटना होशियारपुर के मंडियाला अड्डा इलाके के पास रात करीब 10:45 बजे हुई।

टैंकर से गैस निकलने की वजह से आग आसपास के घरों में फैल गई, जिसकी चपेट में 15 दुकानें और चार घर आ गए। पुलिस ने होशियारपुर-जालंधर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैरिकेड लगा दिए हैं और वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन के अनुसार, दमकल की गाड़ियां और एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंच गईं और आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है।

हादसे में दो लोगों की मौत

डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने हादसे पर कहा, “अभी सिर्फ आइडिया लगाया जा सकता है कि जांच की जा रही है। आग शायद सड़क दुर्घटना के कारण लगी। जलने से घायल मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक व्यक्ति के हताहत होने की सूचना मिली है। ऐसा प्रतीत होता है कि गैस टैंकर से जुड़ी सड़क दुर्घटना के बाद गैस रिसाव हुआ। यह एक औद्योगिक क्षेत्र है, इसलिए हो सकता है कि यहां कुछ प्रवासी घायल हुए हों।” घायलों को होशियारपुर सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां पर दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया है। हालांकि, अभी तक मृत लोगों की पहचान नहीं हो पाई है। अस्पताल के सिविल सर्जन पवन कुमार ने बताया कि कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं और उन्हें दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।

जयपुर टैंकर ब्लास्ट में मारे गए राधेश्याम के थे ये आखिरी शब्द

प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या बताया?

प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि एक महिंद्रा पिकअप वाहन के टैंकर से टकराने के बाद उसमें आग लग गई। घायलों में से एक गुरमुख सिंह ने बताया कि दुर्घटनास्थल के पास स्थित उनके घर में आग लगने से उनके परिवार के छह सदस्य झुलस गए। उन्होंने कहा, “हमारा पूरा घर आग में जलकर खाक हो गया क्योंकि हमें खुद को बचाने का पर्याप्त समय नहीं मिला।”

स्थिति को बयां नहीं किया जा सकता – पंजाब के मंत्री

मंडियाला गांव में आग लगने की घटना पर पंजाब के मंत्री रवजोत सिंह ने कहा, “स्थिति ऐसी है कि उसे बयां नहीं किया जा सकता। बहुत दुखद हादसा हुआ है। अभी तक पता नहीं चला है कि कितने लोग लापता हैं। लोग कह रहे हैं कि एक टैंकर ने एक कार को टक्कर मार दी, जिसके बाद गैस लीक होने से धमाका हुआ। आग काफी फैल गई है।” छोटी सी पोटली में समा गया शरीर