पंजाब विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और पंजाब एकता पार्टी के अध्यक्ष सुखपाल सिंह खैरा पुलवामा हमले को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिस पर विवाद हो सकता है। उन्होंने सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आतंकी हमले को लेकर शोक जताते हुए कहा कि कश्मीर में सेना और सुरक्षा बलों के जवान ज्यादती करते हैं। वहां महिलाओं से रेप और फेक एनकाउंटर आम बात है। सोशल मीडिया पर खैरा के इस बयान का जमकर विरोध हो रहा है।
फेसबुक लाइव में बोले खैरा : पंजाब एकता पार्टी (PEP) के अध्यक्ष खैरा ने रविवार सुबह फेसबुक लाइव के माध्यम से पुलवामा हमले के जवानों की मौत पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने सेना पर आरोप लगाते कहा, ‘‘कश्मीर के भी कुछ वैध मुद्दे हैं, जिन पर ध्यान देने की जरूरत है। युद्ध की स्थिति में दोनों पक्ष समान रूप से जिम्मेदार होते हैं। सेना भी कश्मीर में बहुत अत्याचार कर रही है। वहां से रेप की खबरें भी आती रहती हैं। हाल ही में ऐसी घटना हुई थी, जिसमें मेजर गोगोई ने पथराव रोकने के लिए एक व्यक्ति को अपनी जीप के सामने बांध दिया था। ऐसा बर्ताव किसी जानवर से भी नहीं किया जाता है, जैसा उस वयक्ति के साथ हुआ।’’
भारत से नहीं जुड़ना चाहते कश्मीरी : भोलाथ के विधायक खैरा ने कहा, ‘‘कश्मीर का मुद्दा बातों से ही हल हो सकता है। आजादी के वक्त कश्मीर के महाराजा भारत के साथ विलय के पक्ष में थे, लेकिन कश्मीरी नागरिक नहीं। जहां तक हो सके, कश्मीरियों की मांग पूरी करनी चाहिए।’’ बता दें कि पुलवामा हमले को लेकरपंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को विधानसभा में पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा को जमकर घेरा था। खैरा ने सीएम अमरिंदर पर निशाना साधते हुए उन पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अमरिंदन एक तरफ पाकिस्तानी सेना और आईएसआई पर भारत में हमले का आरोप लगा रहे हैं। वहीं, उन्होंने पाकिस्तानी रक्षा विश्लेषक महिला दोस्त को अपने ही घर में शरण दे रखी है।
खैरा के बयान पर बीजेपी का पलटवार : बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुघ ने खैरा को गद्दार करार देते हुए कहा, ‘‘वे गंदी राजनीति कर रहे हैं। जहां जवानों का अंतिम संस्कार भी नहीं हुआ, वहां ऐसी बातें करना अच्छा नहीं लगता।’’ हालांकि, खैरा ने अपने बयान को सही बताते हुए इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि उन्हें भी जवानों की मौत से दुख है, लेकिन कश्मीरियों पर अत्याचार के आरोप में कई सैनिकों का कोर्ट मार्शल भी हुआ है।