Punjab Kisan: पंजाब के गुरदासपुर में किसान मजदूर संघर्ष समिति (केएमएससी) ने रविवार (2 अप्रैल, 2023) को बटाला रेलवे स्टेशन पर एकत्रित होकर रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया। किसान सड़क परियोजनाओं के लिए अधिग्रहित भूमि के उचित मुआवजे और खराब मौसम के कारण फसल के नुकसान सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में रेल रोको प्रदर्शन कर रहे थे।
किसान मजदूर संघर्ष समिति (KMSC) के महासचिव सरबन सिंह पंढेर ने कहा, ‘अभी हमारी एक प्रमुख मांग यह है कि बारिश के कारण हमारी सारी खेती पूरी तरह बर्बाद हो गई है। सीएम मान ने नुकसान की जांच के लिए अधिकारियों द्वारा फील्ड निरीक्षण का वादा किया था, लेकिन अभी तक कोई नहीं आया है। हम प्रति एकड़ 50,000 रुपये का मुआवजा चाहते हैं। साथ ही हमारे कर्ज पर 6 महीने का ब्याज माफ किया जाना चाहिए।
अधिकारी सुनिश्चित करें कि किसानों का मुआवजा: भगवंत मान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को अधिकारियों से खराब मौसम के चलते फसलों को हुए नुकसान का मूल्यांकन करने की प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने और यह सुनिश्चित करने को कहा कि किसानों को बैसाखी से पहले मुआवजा मिल जाए। बैसाखी 14 अप्रैल को मनाई जाएगी। पंजाब के विभिन्न हिस्सों में बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और आंधी ने गेहूं और अन्य फसलों को नुकसान पहुंचाया है।
राज्य सरकार ने मौसम में अनिश्चितता के चलते हुई फसल क्षति की पूर्ति में 25 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की है। जारी एक बयान में मान ने सभी विधायकों को प्रभावित किसानों से मिलने को कहा है। उन्होंने कहा, ‘‘ विधायकों को किसानों से मिलना करनी चाहिए तथा उनकी शिकायतें सुननी चाहिए। इसी तरह, अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि विशेष गिरदावरी शीघ्र पूरी हो जाए ताकि हम बैसाखी से पहले मुआवजे का वितरण कर पायें।’
भगवंक मान बोले-संकट की घड़ी में सरकार किसानों के साथ
बारिश एवं ओलावृष्टि के कारण अपनी फसल का नुकसान उठाने वाले किसानों के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करते हुए मान ने कहा कि उनकी सरकार संकट की इस घड़ी में किसानों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि एक -एक पैसे के नुकसान की भरपाई की जाएगी।
