पंजाब के जमालपुर के एक सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल के बच्चों ने अपने टीचर पर अजीबोगरीब आरोप लगाया है। बच्चों का कहना है कि उनकी एक टीचर हर गुरुवार को अचानक कुछ हो जाता है। इसकी वजह से वे बच्चों की पिटाई शुरू कर देती हैं। बच्चों का आरोप है कि इस तरह की हरकत वह हर गुरुवार को करती हैं। इसकी जानकारी जब गार्जियन को मिली तो वे स्कूल पहुंच गये और हंगामा करने लगे। नाराज गार्जियन सुनवाई नहीं होने पर जाम लगाने की कोशिश की।

अधिकारी के आने पर शांत हुए लोग

मौके पर पहुंची पुलिस ने डीओ एलीमेंट्री को मौके पर बुलाया। इसके बाद लोग शांत हुए। डीओ एलीमेंट्री रविंदर कौर ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। गार्जियन का कहना है कि बच्चों ने शिकायत की है कि टीचर हर गुरुवार को जब स्कूल आती हैं तो कुछ समय बाद न जाने क्यों वह मारपीट करने लगती हैं। बच्चों का आरोप है कि वे अपने बुक लेकर पढ़ाई करने लगते हैं, तभी अचानक टीचर डंडे लेकर पीटना शुरू कर देती हैं। यह घटना हर गुरुवार को ही होती है।

एक छात्रा ने आरोप लगाया कि उन्हें जब टीचर ने पीटना शुरू किया तो हेड मैडम ने आकर बचाया। इस मामले में डीओ एलीमेंट्री रविंदर कौर ने मीडिया से कहा कि टीचर का मेडिकल जांच कराई जाएगी। वह मानसिक रोगी हो सकती हैं। इसके बाद इस पर कार्रवाई होगी।

हालांकि आरोपी टीचर कमलजीत कौर ने आरोपों से इनकार किया है। उनका कहना है कि बच्चियां झूठ बोल रही हैं। उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया है। कुछ बच्चियों की लापरवाही पर उन्हें केवल फटकार लगाई थी। मारने वाली बात गलत है। स्कूल में बच्चों की पिटाई करने की यह पहली घटना नहीं है। इसके पहले भी ऐसी घटनाएं होने की बात सामने आती रही है।

कुछ साल पहले यूपी के प्रयागराज में एक स्कूल प्रिंसिपल ने छात्रों की पिटाई कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। इसमें छात्र एक दीवार के बगल लाइन में खड़े दिखाई दे रहे हैं और शिक्षक उन्हें लकड़ी की छड़ी से पीट रहे हैं। वीडियो में पहले छात्र घुटनों के बल बैठे दिख रहे हैं और शिक्षक से पिटाई रोकने की गुहार लगा रहे हैं।