Punjab News: अंबाला एयरफोर्स स्टेशन (Ambala Air Base) में घुसने की कोशिश में पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एयरफोर्स स्टेशन में घुसने की कोशिश मामले में एयरफोर्स ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया है। वहीं, इस मामले में पुलिस ने इंडियन सीक्रेट एक्ट सहित IPC की धाराओं में मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस की टीम आरोपी से पूछताछ में जुटी है।

Ambala Air Force Station की दीवार फांदते दिखा संदिग्ध

वायुसेना (Air Force) के सुरक्षाकर्मी मंगलवार रात करीब साढ़े दस बजे उस समय सतर्क हो गए, जब उन्होंने संदिग्ध युवक को अंबाला एयर फोर्स स्टेशन की दीवार फांदते हुए देखा। अधिकारियों ने तुरंत 112 को फोन कर घटना की जानकारी दी। गौरतलब है कि यह वही एयरफोर्स स्टेशन है, जहां लड़ाकू विमान राफेल खड़ा हुआ है।

प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि युवक उत्तर प्रदेश के गाजीपुर का रहने वाला था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पंजोखरा थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंबाला पूजा डाबला ने बताया कि गिरफ्तार संदिग्ध की पहचान यूपी निवासी रामू के रूप में हुई है। अब उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी और उसके मोबाइल की भी जांच की जाएगी। मामले की पुलिस की जांच चल रही है। आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है।

मामले की जांच में जुटी Punjab Police

आरोप है कि संदिग्ध देर रात अंबाला एयरफोर्स स्टेशन की दीवार फांद रहा था, तभी एयरफोर्स की टीम ने उसे पकड़ लिया। आरोपी रस्सी के जरिए एयरफोर्स स्टेशन की दीवार फांदने की कोशिश कर रहा था, तभी जवानों की उस पर नजर पड़ी और आरोपी को पकड़कर सेना के जवानों ने स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए संदिग्ध के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं के तहत अंबाला के पंजोखरा थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस पूरी गहनता से इस मामले की जांच में जुटी है।

यहां खड़ा है Rafale विमान

गौरतलब है कि अंबाला एयरफोर्स स्टेशन में राफेल विमान तैनात है, जिसके चलते यहां सुरक्षा काफी कड़ी है। फिलहाल पुलिस संदिग्ध से पूछताछ कर उसका मकसद जानने की कोशिश कर रही है। संदिग्ध रस्सियों से सीढ़ी बनाकर एयरफोर्स स्टेशन में घुसने की कोशिश कर रहा था। एयरफोर्स ने युवक से पूछताछ के बाद अंबाला पुलिस को सौंप दिया है। पंजोखरा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एयरफोर्स के विंग कमांडर यशवंत सिंह की शिकायत पर 15 धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।