अगामी पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 18 विधानसभा सीटों के लिए कैंडिडेट्स की घोषणा की गई है। इस लिस्ट को मिलाकर पार्टी अबतक 58 नामों की घोषणा कर चुकी है।

अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी पूरी मजबूती से पंजाब में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल खुद मोर्चा संभाले हुए हैं। शुक्रवार को जारी इस लिस्ट में पार्टी ने सुल्तानपुर लोधी से सज्जन सिंह चीमा को उम्मीदवार बनाया है। वहीं पटियाला रूलर से डॉ. बलबीर सिंह, लुधियाना सेंट्रल से अशोक प्राशर और होशियारपुर से पंडित ब्रह्म शंकर को पार्टी ने टिकट दिया है।

इससे पहले आम आदमी पार्टी उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कर चुकी है। पहली लिस्ट में पार्टी ने 10 नामों को शामिल किया था। इसमें पार्टी के नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा सहित सभी 10 मौजूदा विधायकों के नाम शामिल थे।

इसके बाद आप ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी। जिसमें 30 नाम शामिल थे। इस लिस्ट में कोटकपुरा मामले की जांच करने वाले पुलिस अफसर कुंवर विजय प्रताप सिंह का नाम भी शामिल था। कुंवर विजय प्रताप सिंह ने 2015 कोटकपूरा और बहबल कलां फायरिंग मामलों की जांच कर रहे एसआईटी का नेतृत्व किया था।

दूसरी लिस्ट में आप ने पंजाबी गायक अनमोल गगन मान को खरार सीट से जबकि बलकार सिंह सिद्धू को रामपुरा फूल सीट से उम्मीदवार बनाया है। पिछले महीने कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल हुए रमन बहल को गुरदासपुर सीट से टिकट दिया गया है।

इस बीच, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इससे पहले शुक्रवार को लुधियाना की अदालत में विस्फोट और बेअदबी की हालिया घटना को लेकर पंजाब सरकार की खिंचाई की थी। अमृतसर में पत्रकारों से बात करते हुए केजरीवाल ने चन्नी सरकार को ‘बेहद कमजोर’ बताया और वादा किया कि अगर सत्ता में आती है तो आप एक मजबूत सरकार देगी।

2017 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के कुल 20 विधायक जीते थे। हालांकि इनमें से 6 विधायकों ने पार्टी का दामन छोड़ दिया और 4 विधायकों का टिकट पार्टी ने काट दी है। इस बार पार्टी ने ज्यादातर नए चेहरों को तजरीह दी है।