पटियाला की सांसद परनीत कौर अपने संसदीय क्षेत्र में प्लास्टिक सफाई अभियान के दौरान बेहोश हो गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी। कांग्रेस सांसद और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत प्लास्टिक सफाई के लिए स्वच्छता श्रमदान अभियान को हरी झंडी दिखाने पहुंचीं थीं तभी वह बेहोश हो गईं हालांकि आसपास खड़े लोगों ने उन्हें संभाल लिया। इसके बाद 75 वर्षीय परनीत को डॉक्टरों द्वारा सामान्य जांच के लिए अस्पताल से जाया गया जहां उनके ब्लड प्रेशर की जांच की गई। जांच करने पर उनका ब्लड प्रेशर एक दम नॉर्मल पाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि परनीत बिल्कुल ठीक हैं, परेशान होने वाली कोई बात नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्यक्रम स्थल पर बहुत तेज धूप और गर्मी थी जिसके चलते प्रनीत को चक्कर आया।
फेसबुक पेज पर शुरु किया अभियानः सांसद परनीत ने बाद में अपने फेसबुक पेज पर कहा कि उन्होंने पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के तहत सफलतापूर्वक यह अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा, ‘‘इस पहल के तहत हम पटियाला को पॉलीथीन मुक्त बना रहे हैं। मैं आप सभी से इस अभियान में शामिल होने और आस-पास स्वच्छता रखने के लिए साथ आने का अनुरोध करती हूं।’
National Hindi News, 14 July 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
पहले भी हुईं थी चोटिलः इससे पहले पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर कांग्रेस वर्किंग कमेटी ती मीटिंग के दौरान चोटिल हो गई थीं। चोटिल होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। जहां डॉक्टरों ने इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी थी साथ ही उन्हें 10 दिन तक पब्लिक मीटिंग से दूर रहने और आराम करने की सलाह दी थी।