पंजाब के फगवाड़ा जिले में दलित कार्यकर्ताओं ने पिछले महीने दिल्ली में रविदास मंदिर को गिराए जाने के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया गया। एक स्थानीय तहसील परिसर में छह दिन के क्रमिक अनशन-धरना के अंतिम दिन प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली के तुगलकाबाद क्षेत्र में रविदास मंदिर के दोबारा निर्माण कराए जाने की मांग की।बहुजन समाज फ्रंट पंजाब के बैनर तले प्रदर्शनकारियों ने भाजपा नीत राजग सरकार और आरएसएस तथा मोदी के खिलाफ नारे लगाए।
गिरफ्तार लोगों को रिहा करने की मांग कीः फ्रंट के कार्यकर्ता हरभजन सुमान ने बताया कि इसके अलावा प्रदर्शकारियों ने मंदिर गिराए जाने के खिलाफ 21 अगस्त को दिल्ली में हुए प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किए गए 96 लोगों को रिहा करने की मांग की है।दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने उच्चतम न्यायालय के आदेश पर 10 अगस्त को मंदिर गिरा दिया था, हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इसे राजनीतिक रंग न देने की हिदायत दी थी।
National Hindi News 08 September 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Mumbai Rains, Weather Forecast Today Live Updates: मुंबई में फिर भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने कहा- मुंबईकर सावधान रहें
जानकारी के मुताबिक अनुसूचित समाज के संगठनों ने फैसला लिया है कि अगर सरकार मंदिर निर्माण पर कोई फैसला नहीं लेती है तो वे 10 सितंबर से तुगलकाबाद क्षेत्र में पहुंचेंगे और मंदिर के स्थल पर माथा टेकेंगे। इसके अलावा तुगलकाबाद चलो अभियान भी चलाया जाएगा। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने कहा था कि जहां मंदिर तोड़ा गया, वहां भव्य मंदिर बनाया जाएगा। बता दें कि तुगलकाबाद स्थित रविदास मंदिर पर तोड़फोड़ की गई जिसके बाद यहां भीम आर्मी के लोगों ने भी जमकर उत्पात मचाया था। जिसके बाद भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद को पुलिस ने हिरासत लिया गया था।
(एजेंसी इनपुट के साथ)