Punjab: पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में सेना को संदिग्ध ड्रोन मिला। 21 दिसंबर को लगभग 8 बजे बीएसएफ के जवानों ने फिरोजपुर सेक्टर, तरनतारण में पाकिस्तान से ड्रोन घुसपैठ का पता लगाया, जिसके बाद उन्होंने उस पर भारी गोलीबारी की। BSF ने जानकारी दी कि गुरुवार सुबह जवानों ने फार्म 3 में ड्रोन बरामद किया। बीएसएफ़ ने एरिया को सील कर आगे की तलाश जारी है।

Punjab Border पर हेरोइन बरामद

BSF ने बुधवार को पंजाब की अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक पाकिस्तानी तस्करों द्वारा फेंकी गई 29 किलोग्राम से ज्यादा की हेरोइन बरामद की है। फोर्स के एक अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ ने जिला फाजिल्का में गांव गट्टी अजायब सिंह के पास पड़ने वाले क्षेत्र में सीमा बाड़ के दोनों ओर कुछ संदिग्ध तस्करों की आवाजाही देखी। जिसके बाद जवानों ने पाकिस्तानी तस्करों पर तुरंत गोलीबारी की। हालांकि तस्कर घने कोहरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। बीएसएफ़ अधिकारी ने बताया कि इलाके की तलाशी के दौरान बीएसएफ ने सीमा पर फेंसिंग के आगे से 12 फीट लंबाई का एक पीवीसी पाइप और एक शॉल के साथ 25 किलो हेरोइन बरामद की।

वहीं, मंगलवार की रात सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान की तरफ से जिला अमृतसर के गांव दाओके के नजदीक भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे ड्रोन की आवाज सुनी। सुरक्षा बल ने ड्रोन पर फायरिंग की कोशिश की। अगले दिन सुबह इलाके की तलाशी के दौरान सुरक्षा बल के जवानों ने भरोपाल गांव के पास सीमा पर लगी कंटीली बाड़ के नजदीक से चार किलोग्राम हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया।

BSF ने इस साल मार गिराए 17 ड्रोन

वहीं, सीमा सुरक्षा बल (BSF) के महानिदेशक पंकज सिंह ने दिसंबर, 2022 में अमृतसर में कहा था कि सरकार ने पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ लगने वाली भारत की सीमाओं की रक्षा के लिए कई जरूरी कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा था कि घुसपैठ करने वाले ड्रोन की संख्या में वृद्धि हुई है, लेकिन हमने इसके लिए ड्रोन-रोधी प्रणाली, गश्त को बढ़ावा दिया है। महानिदेशक ने कहा था कि हमने पिछले साल सिर्फ एक ड्रोन की तुलना में इस साल 17 ड्रोन मार गिराए हैं। उन्होंने कहा कि बीएसएफ़ के जवान पाकिस्तान से भारत में घुसने वाले ड्रोन का पता लगाने और उन्हें मार गिराने में पहले से और अधिक कुशल होते जा रहे हैं।