पंजाब की भगवंत मान सरकार ने अपने वादे को पूरा करते हुए किसानों से एमएसपी (Minimum Support Price) पर मूंग दाल की खरीद शुरू कर दी है। सरकार का दावा है कि पंजाब के इतिहास में पहली बार 1 लाख एकड़ से ज्यादा जमीन पर मूंग बोई गई। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। मान ने लिखा है, ”पंजाब के किसानों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है। पंजाब सरकार द्वारा मुंगी की खरीद MSP पर शुरू हो चुकी है। किसान भाइयों को सीधे खाते में रकम अदा की जाएगी। पहली बार पंजाब के इतिहास में 1 लाख एकड़ से ज़्यादा रकबे में मुंगी की बिजाई हुई है।”

यह पहला मौका है जब पंजाब में मूंग की खरीद एमएसपी पर हो रही है। सरकार ने मूंग की कीमत 7,275 रुपये प्रति क्विंटल तक की है। दरअसर, सीएम भगवंत मान ने किसानों से अपील की थी कि वह गेहूं-धान के चक्र से बाहर निकलें। उन्होंने वादा किया कि सरकार मूंग पर एमएसपी देगी। इसके बाद भगवंत मान ने किसानों संगठनों के साथ बैठक की और एमएसपी तय किया। फिर केंद्र सरकार से बातचीत का दौर शुरू हुआ। CM मान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर इस मुद्दे को उठाया।

कुछ दिन बाद सीएम मान का एक ट्वीट आया जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार को धन्यवाद कहते हुए लिखा, ”कुछ दिन पहले हमने किसानों को मूंग पर MSP की गारंटी दी थी। हमारी चिट्‌ठी के बाद केंद्र सरकार अपनी एजेंसियों के जरिए पंजाब सरकार से MSP पर मूंग खरीदने के लिए तैयार हो गई है।”

मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता के अनुसार, ”मान ने किसानों से अपील करते हुए कहा था, इस कदम (मूंग की फसल उगाने) से निश्चित तौर पर प्रदेश के प्राकृतिक संसाधनों की बचत होगी, कीमती भूजल कम खर्च होगा, मिट्टी के स्वास्थ्य में सुधार होगा और किसानों को अतिरिक्त आय मिलेगा।” पंजाब मंडी बोर्ड से उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, राज्य भर की विभिन्न मंडियों में 1,503 क्विंटल मूंग की फसल आ चुकी है, जिसमें से अब तक 878 क्विंटल की खरीद हो चुकी है। राज्य की एजेंसी मार्कफेड ने एमएसपी पर 663 क्विंटल मूंग खरीदा है। शेष 215 क्विंटल को एमएसपी से ऊपर की दरों पर निजी एजेंसियों (व्यापारियों) ने खरीदा है।