Punjab News: पंजाब के फरीदकोट में गुरुवार (10 ) सुबह डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी प्रदीप सिंह की बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्रदीप सुबह अपनी दुकान पर जा रहा था तभी बाइक पर पहुंचे अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी शुरू कर दी। प्रदीप सिंह बरगाड़ी बेअदबी की घटना में आरोपी है।

प्रदीप सिंह वह 2015 की बरगाड़ी बेअदबी की घटना का आरोपी था। पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त प्रदीप कोटकपूरा में स्थित अपनी दुकान खोल रहा था। इस हमले में प्रदीप के बॉडीगार्ड को भी गोली लगी है। यह पूरी वारदात पास में लगे हुए CCTV कैमरे में रिकार्ड हो गई।

पुलिस के मुताबिक दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर पांच लोग प्रदीप सिंह की दुकान के नजदीक पहुंचे। उनमें से एक बंदूकधारी ने गोली चला दी, जिसमें प्रदीप की मौत हो गई। वहीं, उसका बॉडी गार्ड अमर सिंह और प्रदीप की दुकान से दूध खरीदने आया उसका पड़ोसी घायल हो गए। घायलों को फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सीएम मान ने की शांति की अपील: वहीं, इस घटना के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोगों से शांति की अपील की और कहा कि किसी को भी राज्य में शांति भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मान ने ट्वीट कर कहा, “पंजाब एक शांतिप्रिय राज्य है जहां लोगों का आपसी भाईचारा बहुत मजबूत है। किसी को भी पंजाब की शांति भंग करने की इज़ाज़त नहीं दी जाएगी। राज्य में शांति बनाए रखने के लिए नागरिक और पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।”

प्रदीप सिंह को मई 2021 में बेअदबी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। वह फिलहाल जमानत पर बाहर था और उसे दो सुरक्षाकर्मी मुहैया कराए गए थे। घटना के बाद पुलिस ने साइट को सील कर दिया है और कहा है कि वह मामले की जांच कर रही है। फरीदकोट के आईजी प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि आज सुबह गोलीबारी की घटना हुई है। इसमें प्रदीप सिंह की मौत हो गई जबकि दो लोग बुरी तरह घायल हो गए। आईजी ने कहा कि हमें घटना का सीसीटीवी फुटेज मिला है और हमलावरों को पकड़ने के लिए कुछ सुराग भी मिले हैं। घटना के बाद हालात काबू में हैं।

बरगाड़ी बेअदबी मामले में था आरोपी: दरअसल, साल 2015 में बरगाड़ी गांव के गुरुद्वारा साहिब से श्री गुरु ग्रंथ साहिब की एक प्रति को चोरी कर अंग फाड़ दिए थे। इस घटना के बाद पूरे पंजाब में जमकर विरोध हुआ था। सिख समुदाय के लोग रोष प्रदर्शन करते हुए सड़कों पर उतर गए थे। डेरा सच्चा सौदा समर्थक प्रदीप सिंह इस मामले में आरोपी था।

(Story By- Raashi Jagga)