Mumbai Rains, Pune-Delhi Weather Forecast Today Updates IMD NDRF: पुणे में अब तक मूसलाधार बारिश के चलते अलग-अलग घटनाओं में कुल 22 की मौत हो चुकी है जबकि जबकि 8 लोग लापता हैं। गौरतलब है कि मॉनसून खत्म होने के मुहाने पर है लेकिन महाराष्ट्र में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। पुणे में बीती रात जोरदार बारिश के चलते सड़क से लेकर घरों तक में पानी भर गया। वहीं यूपी, बिहार समेत कर्नाटक और गुजरात के कई हिस्सों में बारिश का कहर जारी है।
देश के कई हिस्सों में हो रही भीषण बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। एमपी, कर्नाटक, यूपी समेत महाराष्ट्र के कई शहर बारिश की मार से परेशान हैं। पुणे में बारिश के चलते अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 16 हजार से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू कर बचाया जा चुका है। मौके पर सेना और एनडीआरएफ की टीमें मौजूद हैं। इस बीच पुणे के जिला कलेक्टर नवल किशोर राम ने कहा कि पुणे शहर, पुरंदर, बारामती, भोर और हवेली तहसील में स्कूलों और कॉलेजों में 27 सितंबर की छुट्टी की घोषणा कर दी गई हैं।
National Hindi News, 27 September 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल में शनिवार को सारा दिन आकाश में बादल छाये रहेंगे और कई जगहों पर बारिश होगी।
भारी बारिश के चलते राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में जिला प्रशासन ने भारी बारिश के मद्देनजर स्कूलों को शनिवार तक बंद रखने के आदेश दिये हैं।
पुणे शहर और जिले में भारी बारिश हुई थी जिससे नालों, नदियों में अचानक बाढ़ आ गई। मूसलाधार बारिश के कारण दीवार गिरने की कई घटनाएं हुई।
पुणे जिले में बाढ़ और बारिश से संबंधित घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है, जबकि पांच व्यक्ति अभी भी लापता हैं। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
आंचलिक मौसम केन्द्र के निदेशक जे.पी. गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि अभी दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चक्रवात का प्रभाव बना हुआ है और साथ ही बंगाल की खाड़ी से आ रही पूर्वी हवा की वजह से यह बारिश हो रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में लगभग सभी स्थानों पर पश्चिमी भागों में कुछ जगहों पर बारिश हो रही है।
आईएमडी लखनऊ की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 3 घंटों में अयोध्या, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, आजमगढ़, बस्ती, गोरखपुर, संत कबीर नगर, मऊ, देवरिया, कुशीनगर, बलिया में बारिश की आशंका जताई जा रही है।
उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में पिछले लगभग दो दिन से हो रही आफत की बारिश का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा और प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान वर्षाजनित हादसों में 44 लोगों की मौत हो गयी जबकि वर्षा का क्रम अभी एक और दिन जारी रहने का अनुमान है।
महाराष्ट्र के वरिष्ठ मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने पुणे में गुरुवार (26 सिंतबर) को आई बाढ़ के लिए नालों और छोटी नदियों पर अनधिकृत निर्माण को जिम्मेदार ठहराया है। इस बाढ़ में 17 व्यक्तियों की मौत हो गई थी। पुणे जिले के प्रभारी मंत्री पाटिल ने शुक्रवार को कहा कि यह पता लगाने के लिए जांच की जरूरत है कि ऐसे निर्माणों की अनुमति किसने दी। उन्होंने कहा कि राज्य विधानसभा चुनाव के बाद आदर्श आचार संहिता समाप्त हो जाएगी और तब एक जांच शुरू हो सकती है।
मौसम विभाग ने ताजा जानकारी देते हुए यह बताया है कि गुजरात और महाराष्ट्र में अगले एक हफ्ते तक लगातार बारिश हो सकती है। इस जानकारी के बाद राज्यों को अलर्ट कर दिया गया है।
महाराष्ट्र: बारामती के सोनगांव क्षेत्र में पुल नदी के प्रवाह के कारण बह गया, इस क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है।
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा और सिरमौर जिले में भारी बारिश हुई। वहीं कुफरी सबसे ठंडा स्थान दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
मौसम विभाग शुक्रवार और शनिवार को बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी कर चुका है।
भारी बारिश के कारण विभिन्न जिलों में आम जनजीवन अस्त व्यवस्त हो गया। लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि वे प्रभावित लोगों तक तत्काल राहत पहुंचाना सुनिश्चित करें।
उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बृहस्पतिवार तड़के से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण हुए हादसों में कई लोगों की मौत हो गयी है ।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD), हिमाचल प्रदेश: शिमला, सोलन, ऊना, मंडी, बिलासपुर और हमीरपुर जिलों में आज हल्की से मध्यम बारिश / गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
पुणे में बारिश के चलते अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 16 हजार से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू कर बचाया जा चुका है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुणे में अब तक मूसलाधार बारिश के चलते अलग-अलग घटनाओं में कुल 22 की मौत हो चुकी है जबकि जबकि 8 लोग लापता हैं।