महाराष्ट्र में बीएमसी समेत 29 नगर निगमों के चुनाव के लिए 15 जनवरी को वोट डाले जाएंगे। पुणे नगर निगम के लिए भी 15 जनवरी को ही वोट डाले जाएंगे। इस बीच पुणे नगर निगम से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर शिवसेना के एक उम्मीदवार ने अपने ही साथी उम्मीदवार के A और B फॉर्म को निगल लिया। बाद में उसपर पुलिस ने केस दर्ज किया है।

शिवसेना के उम्मीदवार पर केस दर्ज

पुणे नगर निगम (PMC) के धनकवड़ी-सहकारनगर वार्ड से शिवसेना के एक उम्मीदवार पर बुधवार को केस दर्ज किया गया। उम्मीदवार पर आरोप है कि उसने दोपहर में वार्ड ऑफिस में दूसरे पार्टी मेंबर का A और B फॉर्म निगल लिया था। असिस्टेंट इलेक्शन ऑफिसर और नायब तहसीलदार मनीषा भुतकर ने भारती विद्यापीठ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद उम्मीदवार के खिलाफ BNS की धारा 132 (सरकारी कर्मचारी पर हमला या आपराधिक बल का इस्तेमाल) और 324 (शरारत) के तहत मामला दर्ज किया गया।

सीनियर इंस्पेक्टर राहुल खिलारे ने बताया कि पार्टी ने शुरू में पार्टी कार्यकर्ता मच्छिंद्र धवले को फॉर्म जारी किया था, जिन्होंने वार्ड 36 A के लिए नॉमिनेशन डॉक्यूमेंट जमा किए थे। बाद में आरोपी को एक और AB फॉर्म जारी किया गया, जिसने मंगलवार को अपने डॉक्यूमेंट भी जमा किए थे।

BMC चुनाव: बीजेपी के सामने गिड़गिड़ाकर सीटें मांगती है ‘अमित शाह की शिवसेना’, महायुति सीट बंटवारे पर संजय राउत का तंज

राहुल खिलारे ने कहा, “आरोपी बुधवार को वार्ड ऑफिस गया और कैंडिडेट लिस्ट और फॉर्म वाली फाइल मांगी। फाइल मिलने के बाद, उसने धवले का फॉर्म निकाला और उसे फाड़ने की कोशिश की। जब अधिकारियों ने दखल दिया, तो वह वॉशरूम की ओर भागा और फॉर्म निगल गया। डॉक्यूमेंट बरामद नहीं किया जा सका।”

गैंगस्टर्स से निपटने के लिए पुणे पुलिस की तैयारी

बता दें कि पुणे पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने सोमवार को कहा कि गैंगस्टर्स की गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए एक स्पेशल स्क्वाड बनाया गया है। ये खासकर उन लोगों पर नजर रखेगा जो आने वाले नगर निगम चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं। यह स्पेशल स्क्वाड तब बनाया गया है जब कुख्यात गैंगस्टर बंदू आंडेकर और उसके परिवार की दो महिलाओं (जो सभी अपने पोते आयुष कोमकर की हत्या के आरोप में यरवडा जेल में बंद हैं) को पुणे नगर निगम चुनाव लड़ने के लिए कोर्ट से इजाज़त मिल गई है। पढ़ें पूरी खबर