जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बता दें कि महाराष्ट्र के पुणे में रेलवे के एक जूनियर  टिकट कलेक्टर पर पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करने का आरोप लगा है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ कर रही हैं। बता दें कि मामला सामने आने के बाद आरोपी शख्श को रेलवे ने निलंबित कर दिया है।

मामला महाराष्ट्र के पुणे का बताया जा रहा है। जहां पुणे ग्रामीण पुलिस ने एक रेलवे के जूनियर टिकट कलेक्टर कुमार उपेंद्र बहादुर सिंह को गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोप है कि उपेंद्र ने पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दिए जाने के कार्यक्रम में पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की। फिलहाल पुलिस ने आरोपी उपेंद्र पर 153 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।  इसके अलावा उसे रेलवे ने सस्पेंड कर दिया है। गौरतलब है कि पुलवामा हमले के दौरान सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। जिसके बाद पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश है। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है।

बता दें कि कल (शुक्रवार) ही एएमयू के एक छात्र पर आतंकवादी संगठन के पक्ष में ट्वीट करने का आरोप लगा था जिसके बाद उसे यूनिवर्सिटी से सस्पेंड कर दिया गया था। इसके बाद पुलिस ने भी आरोपी छात्र के खिलाफ के एफआईआर दर्ज कर मामले के जांच शुरू कर दी। इसके अलावा उत्तराखंड के अल्मोड़ा में भी शहीद जवानों के बारे में एक युवक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा है। बता दें कि सोशल मीडिया में की गई टिप्पणी के बाद पुलिस ने युवक के मोबाईल को जब्त कर लिया है। इस दौरान पुलिस ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है और कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं।