पुलवामा फिदायीन हमले में CRPF के 40 जवानों की शहादत से गमगीन देश अलग-अलग तरीके से उन्हें याद कर रहा है और श्रद्धांजलि दे रहा है। गुजरात के वडोदरा में एक परिवार ने शादी के लिए जा रही बारात को ही श्रद्धांजलि रैली में तब्दील कर दिया। बारात में फिल्मी गानों की जगह सिर्फ देशभक्ति के गाने चले और शहीदों को याद किया गया। यह शादी रविवार को हुई।

जहां से गुजरी बारात, जुड़ गए लोगः वडोदरा के कारेलिबाग में हुई शादी को लेकर दोनों परिवारों में खासा उत्साह था लेकिन शादी से ऐन पहले हुए इस बर्बर हमले ने उन्हें दुखी कर दिया। ऐसे में दोनों परिवारों ने मिलकर देश के बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए फिल्मी गाने नहीं बजाने का फैसला लिया। बारात में की तिरंगे भी लहराए गए। बारात जहां से भी गुजरी लोग उसमें जुड़ते गए, धीरे-धीरे खासी तादाद में लोग जुटे और एकता का संदेश दिया।

क्या बोले दूल्हा-दुल्हनः दूल्हे ने भी शहीदों को सम्मान देने पर खुशी जाहिर की और दुल्हन ने कहा कि जवानों की शहादत के आगे शादी कुछ भी नहीं है। शादी में फेरों से पहले भी शहीदों को याद किया गया। बारातियों ने तिरंगे और देशप्रेम के नारे लिखी तख्तियां ले रखी थीं। सभी की एक ही मांग थी इस शहादत का बदला लिया जाए और पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जाए। उल्लेखनीय है कि देश की गरिमा पर हुए इस हमले से दुखी एक पिता ने हाल ही में अपनी बेटी की शादी का रिसेप्शन ही कैंसिल कर दिया था। इसके साथ ही उन्होंने सैनिकों की मदद के लिए बड़ी राशि भी देने का ऐलान किया था।

बारातियों के हाथ में तिरंगे और नारे लिखी तख्तियां (फोटो-एएनआई)