पुडुचेरी के बीजेपी विधायक PML Kalyanasundaram इस समय चर्चा में चल रहे हैं, उनकी तरफ से अपनी ही बीजेपी सरकार को जमकर कोसा गया है। यहां तक कह दिया है कि यह सबसे बेकार सरकार है। बताया जा रहा है कि पुडुचेरी में अभी सियासी रूप से सबकुछ सही नहीं चल रहा है। बीजेपी के अंदर ही वहां खटपट की खबरें आ रही हैं।

पुडुचेरी में क्या बवाल हो गया?

अब इसी कड़ी में बीजेपी विधायक PML Kalyanasundaram दिल्ली आ गए हैं, उनकी तरफ से बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से बात की गई है और अमित शाह से मिलने का वक्त भी मांगा है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब भी हम जाकर Namassivayam से मिलते हैं, उनको बताते हैं कि यहां कितनी परेशानियां हैं, वे कह बार कहते हैं कि सीएम से बात करेंगे। अब तो लोकसभा में भी हम सीट हार गए। अब 2026 के लिहाज से यह स्थिति सहा नहीं है। सभी विधायकों और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है, उन्हें बता दिया है कि यक सरकार बिल्कुल ही बेकार है। मैंने तो अमित शाह से मिलने का वक्त मांगा है, 10 दिन के अंदर में मुलाकात करना चाहता हूं।

मांग क्या कर दी गई?

अब यह खटपट सिर्फ एक नेता को लेकर नहीं है, बल्कि माना जा रहा है कि पुडुचेरी में मंत्रिमंडल में फेरबदल भी हो सकता है। इस समय राज्य में बीजेपी के अंदर ही कई खेमे बन चुके हैं जो खुलकर एक दूसरे के खिलाफ बैटिंग कर रहे हैं। इस वजह से बीजेपी के लिए इस राज्य में चुनौतियां खड़ी हो चुकी हैं। पार्टी ज्यादा चिंतित इसलिए भी है क्योंकि लंबे समय से यह राज्य बीजेपी को राहत से ज्यादा झटके ही दे रहा है।

इस समय तो कई बीजेपी विधायक ने ही अपनी सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप तक लगा दिए हैं। कहा गया है कि कई क्षेत्रों को पर्याप्त फंड नहीं मिल पा रहे हैं, वहां पर लोगों की इच्छाओं को पूरा नहीं किया।