जैश-ए-मोहम्मद  के प्रमुख मसूद अजहर और मोबाइल गेम PUBG (players unknown battleground) के पुतले को बुधवार (20 मार्च) को होलिका दहन के मौके पर मुंबई के वर्ली इलाके में जलाया जाएगा। बता दें कि मसूद अजहर के पुतले के नीचे दहशदवाद यानि आतंकवादी लिखा गया है।

महाराष्ट्र के जुड़वा भाइयों की पहल: बता दें कि  पबजी गेम  खेल से पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव के बारें में लोगों को जागरुक करने के लिए महाराष्ट्र के जुड़वा भाइयों अमर और आशीष विठ्ठल ने होलिका दहन का दिन चुना है। दोनों ने मिलकर पबजी गेम का एक पुतला बनाया है जिसे बुधवार को जलाया जाएगा।

पबजी गेम पर लगाए जाए प्रतिबंधः न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में विट्ठल ने बताया कि पबजी गेम पर प्रतिबंध लगना चाहिए। बच्चों के माता-पिता हमें बताते हैं कि इस गेम में सारा दिन उनके बच्चे मशगूल रहते हैं। यही नहीं इस गेम को खेलने से उनके बच्चों में हिंसा की भावना बढ़ रही है। बच्चें पढ़ाई पर भी अपना ध्यान नहीं लगा पा रहे हैं। इसलिए होलिका दहन के मौके पर हम पबजी गेम के पुतले को जलाकर सामाजिक संदेश देना चाहते हैं। बता दें इससे पहले भी अमर और आशीष विठ्ठल लोगों के बीच नोटबंदी और वायु प्रदूषण को लेकर जागरुकता फैला चुके हैं।

दिन भर की बड़ी खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

 

कई राज्यों में बैन है पबजी: बता दें पबजी भारत और दुनिया के अन्य हिस्सों में सबसे लोकप्रिय मोबाइल गेम्स में से एक है। इस गेम को देश के कई राज्यों में बैन भी किया गया है। कुछ समय पहले गुजरात के राजकोट में उस खेल पर बैन लगाया गया था। यहीं नहीं इस गेम को पूरे देश में बैन करने पर विचार किया जा रहा है।