पंजाब के दो दिवसीय दौरे पर लुधियाना पहुंचे आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को यहां विरोध का सामना भी करना पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने उनका जमकर विरोध किया।
विरोध के दौरान एक समय ऐसा आया जब वो सीएम केजरीवाल की कार के सामने आ गए। काफी कोशिशों के बाद इन्हें हटाया जा सका। केजरीवाल अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी का आधार बढ़ाने के लिए बुधवार को पंजाब पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लुधियाना में उद्योगपतियों के साथ एक मीटिंग की।
केजरीवाल ने इस मीटिंग में कहा कि चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां उद्योगपतियों के पास आती है, उन्हें पैसा चाहिए होता है। मुझे आपका पैसा नहीं चाहिए, मुझे आप चाहिए।
चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां उद्योगपतियों के पास आती है, उन्हें पैसा चाहिए होता है।
मुझे आपका पैसा नहीं चाहिए, मुझे आप चाहिए- CM @ArvindKejriwal pic.twitter.com/ehWlNjttPO
— AAP (@AamAadmiParty) September 29, 2021
लुधियाना पहुंचने के बाद केजरीवाल जैसे ही अपनी गाड़ी में सवार होकर होटल पार्क प्लाजा पहुंचे, तो कुछ लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। हाथ में पर्चा लिए ये युवक केजरीवाल की गाड़ी के सामने आ गए और उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे। ये प्रदर्शनकारी कृषि और पानी के मुद्दे पर केजरीवाल का विरोध कर रहे थे।
इन युवाओं ने केजरीवाल पर किसानों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया। इसके अलावा पानी पर भी केजरीवाल के स्टैंड को साफ करने की मांग ये प्रदर्शनकारी कर रहे थे। इसी दौरान तीन प्रदर्शनकारी विरोध करते-करते केजरीवाल की कार के एकदम से सामने आ गए। काफिले के साथ तैनात सुरक्षाकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद इन प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाया।
इसके बाद केजरीवाल व्यापारियों के साथ मीटिंग करने के लिए निकल गए। जहां उन्होंने व्यापारियों से सहयोग मांगा। इस कार्यक्रम को पंजाब आम आदमी पार्टी के चीफ भगवंत मान ने भी संबोधित किया। भगवंत मान ने कहा कि दूसरी पार्टियां ड्राइंग रूम में बैठ कर मैनिफेस्टो बनाती है और आम आदमी पार्टी लोगों के बीच जाकर अपना मैनिफेस्टो बनाती है। इसलिए इंडस्ट्री को रिवाइव कैसे किया जा सकता है, इसके लिए रोडमैप तैयार करने के लिए व्यापारियों के सुझाव लेने आए हैं।
इससे पहले इस कार्यक्रम में आप संयोजक केजरीवाल तय समय से लगभग एक घंटे की देरी से पहुंचे। उनके पहुंचने से पहले ही व्यापारी कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुके थे।