Agneepath Scheme Protest: केंद्र सरकार की योजना अग्निपथ को लेकर बिहार के दो जिलों में बवाल मच गया है। मुजफ्फर नगर और बक्सर में केंद्र सरकार की नई योजना ‘अग्‍न‍िपथ स्कीम’ को लेकर प्रदर्शन हो रहा है। ट्रेनों पर प्रदर्शनकारी पथराव कर रहे हैं। सड़कों पर भी प्रदर्शनकारियों ने आगजनी की है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सिर्फ चार साल के लिए भर्ती किया जाना गलत है, ये रोजगार का हनन है।

मंगलवार को केंद्र सरकार ने भारतीय सेना में ‘अग्निपथ’ योजना का ऐलान किया। सरकार ने इस योजना को ऐतिहासिक बताते हुए कहा ये सेना में क्रांतिकारी बदलाव लगाएगा। सरकार के इस ऐलान के ठीक अगले दिन यानि बुधवार को बिहार में इसके खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गया। बक्सर जिले में सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे युवक इसके विरोध में सड़कों पर उतर गए।

छात्रों ने ट्रेनों पर पथराव किया और ट्रैक बाधित करने की कोशिश की
कुछ अभ्यर्थियों ने बक्सर के रेलवे स्टेशन पहुंचकर रेलवे ट्रैक को बाधित करने की कोशिश की। वहीं इस दौरान स्टेशन से गुजर रही ट्रेनों पर इन आंदोलनकारी छात्रों ने पथराव भी किए। छात्रों ने इस योजना से नाराज होकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। आपको बता दें कि आंदोलन कर रहे ये छात्र पिछले 2 सालों से सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे थे। इनमें से कुछ छात्र तो अपना मेडिकल भी करवा चुके थे और परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। वहीं कुछ छात्रों ने तो परीक्षा भी दे दी थी और परिणाम का इंतजार कर रहे थे।

अग्निपथ स्कीम में किन नियमों का विरोध कर रहे हैं युवा
बिहार में प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने कहा महज 4 साल के लिए भर्ती किया जाना पूरी तरह से रोजगार का हनन है। मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ तीनो सेना प्रमुख ने राजधानी दिल्ली में इस स्कीम का ऐलान किया था। इसके मुताबिक साढ़े 17 साल के युवा को 21 साल की उम्र तक अग्निवीर के तौर पर सेना में भर्ती किया जाएगा और इनमें से 25 प्रतिशत युवाओं को सेना में आगे की नौकरी के लिए चुना जाएगा बाकी अग्निवीरों को 4 साल के कार्यकाल के बाद 11 लाख रुपये का एकमुश्त पैकेज देकर विदायी की जाएगी।