टीवी डिबेट में नुपूर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की थी, जिसको लेकर विवाद बढ़ने लगा तो भाजपा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया। हालांकि, नुपूर शर्मा के बयान का अभी भी जमकर विरोध हो रहा है। जुमे की नमाज के बाद नुपूर शर्मा की विवादित टिप्पणी के विरोध में देश के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन की खबरें आई हैं। पश्चिम बंगाल में इसी तरह के एक प्रदर्शन में हावड़ा में प्रदर्शनकारियों ने भाजपा दफ्तर को आग के हवाले कर दिया।

भाजपा नेता अनिर्बान गांगुली ने इसका वीडियो ट्वीट करते हुए सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा और भाजपा दफ्तर को आग के हवाले करने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। अनिर्बान गांगुली ने ट्वीट किया, “चूंकि वे उनकी सुनते हैं और उनको वोट देते हैं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इन दंगाइयों/ पथराव करने वालों की पहचान करना और उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए जिन्होंने आज दोपहर हावड़ा ग्रामीण जिले में भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़ की और उसे आग के हवाले कर दिया। वह चुप क्यों है?”

नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर विवादास्पद टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद जमकर पथराव किया। हावड़ा में भीड़ बेकाबू हो गई थी, जिसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े।

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि भाजपा दफ्तर में तोड़फोड़ की गई है और कमरे के अंदर रखे सामान जलकर राख हो चुके हैं। इस घटना को लेकर भाजपा ने ममता सरकार पर निशाना साधा है।

देश के कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन: नुपूर शर्मा द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में जुमे की नमाज के बाद देश के कई राज्यों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मुंबई, बेंगलुरु और पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर पथराव की घटनाएं सामने आईं, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन को हालात काबू में करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।