लोकसभा चुनाव नजदीक आते देख अब कांग्रेस के गढ़ में भी सियासी घमासान मचने लगा है ताज़ा मामला रायबरेली का है। जहां कांग्रेस के गढ़ रायबरेली में पोस्टर वार की शुरुवात हुई है, रविवार रात शहर के त्रिपुला, हरदासपुर तथा सेमरी क्षेत्रों में प्रियंका गांधी के गुमशुदगी के पोस्टर लगे मिले। इन पोस्टरों में प्रियंका को इमोशनल ब्लैकमेलर बताया गया है। गौरतलब है सोनिया गांधी के बेटी प्रियंका चुनावों में कांग्रेस पार्टी की स्टार कैम्पेनर होती है और सोनिया गांधी के लिए चुनावों में प्रचार करती रही है।

कुछ माह पूर्व अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी से गायब हुए राहुल के पोस्टरों के बाद अब संसदीय सोनिया गांधी के गढ़ रायबरेली में सांसद सोनिया गांधी की पुत्री प्रियंका गांधी के लापता होने के पोस्टर जगह जगह चिपके दिखाई पड़े हैं। पोस्टरों पर दर्शाया गया है कि हरचंदपुर रेल हादसा ऊंचाहार में हुए दुर्घटनाओं में 5 लोगों की मौत व रालपुर में डूबी नाव में बच्चों की हुई मौत के बाद भी गांधी परिवार रायबरेली का रुख नहीं किया है जबकि चुनाव के दौरान यही गांधी परिवार बड़े बड़े दावे के साथ हक जताता है कि रायबरेली हमारा परिवार है।

पोस्टर में सवाल उठाए गए हैं कि अगर उनका परिवार रायबरेली है तो इन तमाम हादसों के बाद आखिर सांसद सोनिया गांधी की पुत्री प्रियंका गांधी जो चुनाव के दौरान रायबरेली की बागडोर संभालती हैं आखिर उन्हें, हुए इन हादसों के बाद क्या रायबरेली की याद नहीं आई है। फिलहाल लापता प्रियंका के पोस्टर शहर के तमाम कोनों में चिपकेे देखे जा रहे हैं जिसे लेकर तमाम तरह की चर्चाएं की जा रही हैं कुछ लोग इसे आगामी चुनाव को लेकर राजनीति कह रहे हैं फिलहाल पोस्टर में निवेदक आदि किसी का नाम नहीं दर्शाया गया। प्रियंका के लगे हुए इन पोस्टरों से नाराज कांग्रेस ने इसे गिरी हुई मानसिकता का परिचायक बताया है।

[bc_video video_id=”5849842032001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”default” embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]