Private Jet Crash in Aligarh: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक प्राइवेट जेट हादसे का शिकार हो गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह हादसा विमान के बिजली के तारों में उलझने के चलते हुआ। हादसा अलीगढ़ की धनीपुर हवाई पट्टी पर हुआ। इस प्राइवेट प्लेन में छह लोग सवार थे, सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। यह हादसा चार्टर्ड प्लेन की लैंडिंग के वक्त हुआ। घटना मंगलवार (27 अगस्त) को सुबह के समय की है।’

ट्रेनिंग प्लेन को रिपेयर करने आए थे इंजीनियरः गनीमत रही कि प्लेन में सवार दोनों पायलटों समेत छह लोग सुरक्षित हैं। फिलहाल दमकल कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं। आग बुझाने का प्रयास जारी है। यह विमान एक निजी एविएशन कंपनी के ट्रेनिंग में इस्तेमाल होने वाले विमानों की मरम्मत के लिए आया था। हादसे के शिकार विमान में इंजीनियर दिल्ली से अलीगढ़ आए थे। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। घटना गांधी पार्क थाना क्षेत्र की है।

National Hindi Khabar, 27 August 2019 LIVE News Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

तार में फंस गया था पहिया एएनआई के मुताबिक सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा, ‘ट्रेनर एयरक्राफ्ट VT-AVV की लैंडिंग के दौरान उसका एक पहिया बिजली के तारों में उलझ गया था। सभी सवार सुरक्षित हैं, किसी के घायल होने की खबर नहीं है। बता दें कि हाल ही में उत्तराखंड में भी ऐसा ही हादसा सामने आया था। उत्तरकाशी में बाढ़ से राहत के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा एक हेलिकॉप्टर बिजली के तारों में उलझकर क्रैश हो गया था।