कर्नाटक के चित्रदुर्ग में बुधवार को एक बस में आग लग जाने से उसमें सफर कर रहे 5 लोगों की मौत हो गई। बताया गया है कि विजयपुर से बेंगलुरु जा रही बस में बुधवार तड़के सफर के दौरान ही आग लग गई। बस में ड्राइवर और कंडक्टर के अलावा 32 यात्री सवार थे। मृतकों में एक महिला और दो बच्चे भी शामिल हैं। चित्रदुर्ग की एसपी जी राधिका ने बताया कि बस में आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। घटना में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान भी की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, फिलहाल बस को आरटीओ के पास भेजा गया है, जहां इसकी जांच होगी और आग लगने के कारणों का पता लगाया जाएगा। माना जा रहा है कि इंजन में ओवरहीटिंग होने के कारण ही यह हादसा हुआ। दरअसल, चश्मदीदों का कहना है कि बस मंगलवार रात 9 बजे विजयपुर से निकली और बीच में ड्राइवर ने सिर्फ 10 मिनट का एक ब्रेक लिया था।
अफसरों का कहना है कि घटना नेशनल हाईवे-4 पर हिरियुर तालुक के पास केआर हल्ली में हुई। घटना में घायल 23 अन्य लोगों को अस्पताल भेज दिया गया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, बस एक निजी ट्रैवल कंपनी की थी। हिरियुर पुलिस ने इस मामले में केस भी दर्ज कर लिया है।
बता दें कि यह एनएच-4 पर ऐसा पहला हादसा नहीं है। पिछले साल ही बेंगलुरु की तरफ जा रही एक बस में तुमकुरु के पास इसी तरह आग लग गई थी। इस घटना में आठ लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए थे, वहीं एक महिला 50 फीसदी से अधिक जल गई थी। इसके अलावा जून 2019 में भी हैदराबाद से बेंगलुरु आ रही एक बास में इसी तरह आग लग गई थी। हालांकि, उस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था।