Delhi Premium Bus Scheme: इसके लिए दिल्ली सरकार ने विस्तृत कार्य योजना तैयार की है और जल्द ही इस मसविदे को उपराज्यपाल वीके सक्सेना की मंजूरी के लिए भेजने की तैयारी कर रही है। सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह जानकारी दी। इस नीति के लागू होने के बाद विकसित देशों की तर्ज पर दिल्ली को आरामदायक लग्जरी बस उपलब्ध हो सकेंगी।

इसके लिए दिल्ली सरकार ने दिल्ली वाहन लाइसेंस कंपनी (दिल्ली मोटर व्हीकल्स लाइसेंस आफ एग्रीगेटर) (प्रीमियम बसें) स्कीम 2023 तैयार की है। इन बसों में मोबाइल एप्लीकेशन या आन लाइन ही टिकट की बुकिंग होगी और सभी को सीट अवश्य मिलेगी। दिल्ली सरकार की योजना है कि इस योजना की मदद से सड़कों पर आम जनता के निजी वाहनों को कम किया जाए क्योंकि दिल्ली में लगातार निजी वाहनों की संख्या कम हो रही है।

इसकी प्रमुख वजह आम जनता के लिए पर्याप्त बस उपलब्ध नहीं होना माना गया है। इसके अतिरिक्त जिन मार्ग तक मेट्रो सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं, वहां भी सभी गाड़ियां एकदम भरकर चल रही हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस तरह की योजना पहली बार लाई जा रही है। हम इन बसों में सफल करने की क्षमता रखने वाले मध्यम वर्ग और इससे अधिक सम्पन्न लोगों को सफर कराना चाहते हैं। ये लोग प्रतिदिन पेट्रोल खर्च करते हैं।

हम उम्मीद करते हैं कि अगर आरामदायक सफर का विकल्प मिलेगा तो वे अपनी कार छोड़कर प्रीमियम बसों की तरफ आएंगे। प्रीमियम बसों के प्रावधान के तहत इसमें तीन साल से पुरानी बस को चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसमें सभी बसें सीएनजी की होंगी व एक जनवरी 2024 के बाद जो भी बस खरीदी जाएंगी, वो सभी विद्युत चालित (इलेक्ट्रिक) की होंगी।