दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। बता दें कि कांग्रेस ने इस सीट पर प्रेम लता को टिकट दिया है। प्रेमलता पहले पूर्व पार्षद रह चुकी हैं। दरअसल राजेंद्र नगर से आप नेता राघव चड्ढा चुनाव जीते थे लेकिन उनके राज्यसभा जाने के बाद से यह सीट खाली हो गयी थी। ऐसे में अब उपचुनाव हो रहा है।
गौरतलब है कि राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने इस बार नगर निगम के प्रभारी रहे दुर्गेश पाठक को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं भाजपा के चुनाव चिन्ह से राजेश भाटिया ताल ठोक रहे हैं। उम्मीदवारों की घोषणा को लेकर कांग्रेस ही पिछड़ रही थी। ऐसे में अब शनिवार को कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है।
बता दें कि प्रेम लता जाट समुदाय से ताल्लुक रखती हैं। वो पूर्व में पार्षद भी रह चुकी हैं। वहीं राजेंद्र नगर सीट पर वोट गणित देखें तो माना जाता है कि पंजाबी और पूर्वांचलियों के वोट से जीत हार तय होती है। ऐसे में दिलचस्प यह भी है कि जहां आप ने ब्राह्मण चेहरे दुर्गेश पाठक को मैदान में उतारा है तो वहीं उत्तरी दिल्ली नगर निगम में स्थायी समिति के डिप्टी चेयरमैन रहे राजेश भाटिया भाजपा की उम्मीद हैं।
राजेश भाटिया मनोज तिवारी की टीम में प्रदेश महामंत्री भी थे। इस बीच आप के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक का मानना है कि राजेंद्र नगर के निवासियों ने सत्तारूढ़ दल के प्रत्याशी को अपना मत देने का मन बनाया है।
बता दें कि इस सीट पर आम आदमी पार्टी पिछले दो चुनावों में 20,000 से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल कर रही है।
कब होगा मतदान: बता दें कि राजेंद्र नगर सीट पर नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख छह जून है। वहीं मतदान 23 जून को होगा और मतों की गणना 26 जून को होगी।