उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का माफियाओं के खिलाफ एक्शन जारी है। इसके चलते गुजरात की जेल में बंद बाहुबली अतीक अहमद की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। अब प्रयागराज पुलिस गैंगस्टर एक्ट के तहत अतीक की अवैध संपत्ति कुर्क करने के लिए लखनऊ पहुंची है। अतीक की दो संपत्तियों को कुर्क किया गया है, जिसकी कीमत 34 करोड़ रुपए आंकी गई है। वहीं, उसके बेटे अली अहमद के खिलाफ रंगदारी मांगने के मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है।

लखनऊ के गोमती नगर और गोमती नगर विस्तार में अवैध संपत्ति की कुर्की की गई है। उसकी इन संपत्तियों की कीमत 34 करोड़ रुपए बताई जा रही है। प्रशासन के इनपुट पर प्रयागराज पुलिस ने गोमती नगर, भैसोंरा और बीबीडी थाना क्षेत्र में अतीक अहमद की अवैध संपत्ति कुर्क की है। अतीक के खिलाफ 97 मामले दर्ज हैं। उसके प्रयागराज में कई ठिकानों पर बुलडोजर और कुर्की की कार्रवाई के बाद पुलिस अब प्रदेश के अन्य जिलों में उसकी संपत्तियों का पता लगा रही है।

बता दें कि इससे पहले ही पुलिस अतीक अहमद की लखनऊ में करोड़ों रुपए की संपत्ति कुर्क कर चुकी है। पुलिस अन्य राज्यों में भी उसकी संपत्ति का पता लगाने में जुटी है। प्रशासन गैंगस्टर एक्ट के तहत अभी तक अतीक की एक हजार करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क कर चुका है।

उधर, माफिया अतीक अहमद के छोटे बेटे अली अहमद समेत दो लोगों के खिलाफ 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में चार्जशीट दाखिल की गई है। करेली थाने में दर्ज मुकदमे में अली ने 30 जुलाई और अमन ने 16 अगस्त को रंगदारी के मामले में कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया था।

जेल जाने के बाद बयान दर्ज कर पुलिस विवेचना में जुटी थी, जो अब पूरी हो गई है। विवेचना के दौरान दोनों पर मुकदमे में लगाए गए आरोप सही पाए गए हैं। इसके अधार पर अली अहमद के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई है।