प्रयागराज पुलिस ने बीते महीने रिटायर्ड लोको पायलट आनंद प्रकाश श्रीवास्तव की मौत की गुत्थी सुलझा दी है। पुलिस के अनुसार पैसा और मोबाइल के चक्कर में 12वीं के छात्र ने उनका कत्ल कर दिया था। आरोपी कत्ल के बाद शव को फूंक दिया और फिर आनंद का मोबाइल लेकर फरार हो गया। वहीं पुलिस इस मामले की गुत्थी नहीं सुलझा पा रही थी। लेकिन आनंद के एटीएम के तार ने इसका पूरा खुलासा किया।
प्रयागराज के करेली इलाके में रहने वाले रिटायर्ड लोको पायलट आनंद श्रीवास्तव की मौत की कहानी सामने आ गई है। पुलिस ने इस मामले में 12वीं कक्षा में पढ़ाई करने वाले छात्र को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार आनंद प्रकाश की पत्नी की मौत पहले ही हो चुकी थी। वहीं उनका कोई बच्चा भी नहीं था। इसके अलावा वो अपनी कॉलोनी में भी किसी से मतलब नहीं रखते थे।
मोबाइल लेने के दौरान कर दी हत्या
पुलिस ने इसको लेकर बताया कि आनंद प्रकाश के घर के पास ही आरोपी का घर है। आरोपी अभी 12वीं का छात्र है। बीते 15 अगस्त के दिन आरोपी आनंद के घर एटीएम चुराने के इरादे से पहुंचा और मौका देखकर चुरा लिया है। बस फिर क्या था आरोपी छात्र के हौसले बुलंद हो चुके थे। वह 20 अगस्त की रात एक बार फिर आनंद के घर जाने का मन बनाया। इस बार वो आनंद का मोबाइल लूटना चाहता था। जब आरोपी आनंद के घर गया हालांकि इस दौरान वो जगे हुए थे। इस दौरान अचानक आरोपी छात्र ने आनंद को दरवाजे से लगा दिया।
अगले दिन आरोपी छात्र फिर आनंद के घर पहुंचा जहां उसने खून से लथपथ शव को बिस्तर पर रख कर आग लगा दिया। जिसकी जानकारी पड़ोसियों को मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले को संदिग्ध स्थिति में जलने से मानकर इसको ठंडे बस्ते में डाल दिया।
आनंद प्रकाश मामले का खुलासा तब हुआ जब हत्या के बाद आरोपी छात्र ने आनंद के एटीएम से खरीदारी करनी शुरू की। पुलिस ने इसको लेकर छानबीन की तो पता चला कि आनंद के खाते में मौजूद 20 लाख में से आरोपी ने 5.5 लाख खर्च किए हैं। इसको लेकर जब पुलिस ने घेराबंदी शुरू की तो पता वो 12वीं छात्र है जिसने इस मामले को अंजाम दिया है।