UP News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के स्कूल में प्रिंसिपल की कुर्सी को लेकर बवाल की खबर सामने आई है। यहां के बिशप जॉनसन इंटर कॉलेज में टकराव देखने को मिला है। इस केस में स्कूल की पूर्व प्रिंसिपल ने प्रधानाचार्य पर जबरदस्ती और अभद्रता करने का आरोप लगाया है। पूर्व प्रिंसिपल ने स्कूल के प्रिंसिपल बिशप मॉरिस एडगर दान समेत अन्य लोगों के खिलाफ लूट धमकी मारपीट और बदसलूकी का मामला दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक, स्कूल में अभी तक पूर्व बिशप पीटर बलदेव की बेटी पारुल सोलोमन प्रधानाचार्य के पद पर रही थीं। पारुल का कहना है कि विद्यालय के मैनेजमेंट को लेकर मामला अबी कोर्ट में लंबित है। उनका आरोप है कि मंगलवार सुबह वह स्कूल के अपने रूम में काम कर रही थीं और उस दौरान ही बवाल हो गया था।

प्रिंसिपल के कमरे में घुसे लोगों ने की जबरदस्ती

आरोप है कि जब वह प्रिंसिपल रूम में काम कर रही थी तो उस दौरान ही दर्जनभर लोग उनके रूम में आए और उन्हें कुर्सी से उठाने लगे। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है। इसमें देखा जा सकता है कि करीब दर्जन भर लोगों ने पहले महिला प्रिंसिपल के चेंबर में बाहर से लगा ताला तोड़ा। इसके बाद दरवाजा तोड़ दिया।

सीसीटीवी के वीडियो में देखा जा सकता है कि जबरन अंदर दाखिल होकर काम निपटा रही महिला प्रिंसिपल के साथ छीना झपटी की गई। मारपीट करते हुए उनका मोबाइल फोन जबरन छीन लिया गया और उन्हें कुर्सी से बेदखल कर दिया गया और एक दूसरी महिला टीचर को प्रिंसिपल के तौर पर बिठा दिया गया।

महिला ने लगाए गंभीर आरोप

इस मामले में आरोप यह भी लगा है कि दरवाजा तोड़कर आए लोगों ने महिला प्रिंसिपल के कपड़े फाड़ कर उनके साथ अश्लील हरकत भी की। घटना के वक्त तक प्रिंसिपल रही पीड़ित महिला पारुल सोलोमन ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इसके चलते कर्नलगंज कोतवाली में नौ नामजद व कई अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस रजिस्टर किया गया है।

वहीं स्थानीय पुलिस केस दर्ज करने के बाद मामले की तफ्तीश कर रही है। पीड़ित महिला प्रिंसिपल ने घटना से जुड़े वीडियो भी पुलिस को सौंप दिए हैं, जिसके बाद आरोपियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।