चुनावी रणनीतिकार से समाजसेवी बने प्रशांत किशोर ने अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान किया है। पीके 2 अक्तूबर को गांधी जयंती के मौके पर औपचारिक रूप से पार्टी की घोषणा करेंगे। अभी पीके जन सुराज के माध्यम से बिहार में पैदल यात्रा कर रहे हैं। 2 अक्तूबर को पार्टी लॉन्च करने को लेकर पीके ने रविवार को पटना में जन सुराज के पदाधिकारियों से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि करीब 1 करोड़ सदस्य गांधी जयंती के मौके पर जन सुराज की नींव रखेंगे। इसके साथ ही पीके ने कहा कि पार्टी लॉन्चिंग के समय 1.5 लाख पदाधिकारी नामित किया जाएगा।
पटना के बापू सभागार में जन सुराज के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि हम आप लोगों से मिलने के लिए हम आपके गांव आपके घर आए थे। जिसके बाद आप हमसे मिलने आए हैं। 2 अक्तूबर को करीब एक करोड़ सदस्यों के साथ जन सुराज की नींव रखी जाएगी।
नेता ही करेंगे विधानसभा को मजबूत
इसके साथ उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि वह पार्टी का नेतृत्व नहीं करेंगे। इस पूरे मामले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जो जिन नेताओं को निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुना जाएगा। वो ही आने वाले विधानसभा चुनाव में लोगों की ताकत को मजबूत करेंगे।
इस दौरान पीके ने यह भी दावा किया कि आने वाले 2025 के चुनाव में उनकी पार्टी जनता का राज लाएगी। पार्टी यह भी सुनिश्चित करेगी कि बिहार के जो लोग पंजाब-हरियाणा जाते हैं। उन लोगों को बिहार में रोजगार कैसे मिले। इसके साथ ही बाहर के लोग बिहार में रोजगार तलाश के लिए आएं।
इस दौरान पीके ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा। पीके ने कहा, ‘मैंने 2 जून 2015 को इसी बापू सभागार में चुनाव अभियना की शुरुआत की थी। उस समय इस हॉल में 2200 लोग आए थे। लेकिन इस बार हम इस हॉल को एक बार नहीं दस बार भर देंगे।’
इस दौरान पीके ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा। पीके ने कहा, ‘मैंने 2 जून 2015 को इसी बापू सभागार में चुनाव अभियना की शुरुआत की थी। उस समय इस हॉल में 2200 लोग आए थे। लेकिन इस बार हम इस हॉल को एक बार नहीं दस बार भर देंगे।’ उन्होंने कहा कि हम अपने बच्चों के लिए ऐसा सिस्टम तैयार करेंगे जिससे हर कोई आश्चर्यचकित रह जाएगा। पहले लोग बिहारी कहकर अपमानित करते थे।